
– करोड़पति निकला एमपी एग्रो का अधिकारी
– ढाई करोड़ की संपत्ति मिली… छह टीमें जुटीं
इंदौर। ईओडब्ल्यू इंदौर (EOW Indore) की टीम ने धार (Dhar) में पदस्थ एमपी एग्रो (MP Agro) के जिला प्रबंधक रमेशचंद्र रूपरिया के इंदौर (Indore), धार (Dhar), भोपाल (Bhopal) और शाजापुर (Shajapur) के छह ठिकानों पर छापा मारा है। छह टीमें जांच में जुटी हैं। अब तक उसकी ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। जांच जारी है।

एसपी ईओडब्ल्यू धनंजय शाह (SP EOW Dhananjay Shah) ने बताया कि आज सुबह छह बजे ईओडब्ल्यू (EOW ) की छह टीमों ने आय से अधिक संपत्ति (Property) के मामले में एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक के ठिकानों पर छापे मारे हैं। अब तक की जांच (Investigation) में उसका इंदौर (Indore) में आलोक नगर (Alok Nagar) में एक रो हाउस, धार (Dhar) में त्रिमूर्तिनगर (Trimurti Nagar) में मकान, ऑफिस में भी धार में कुछ संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा एक टीम शाजापुर भेजी गई है। उसकी मोहन बड़ोदिया में जमीन और शाजापुर में केयर हॉस्पिटल (Care Hospital) है, जहां जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके भोपाल में चिनारा रोड और कोलार रोड पर फ्लैट और मकान की जानकारी मिली है। यहां भी टीमें पहुंच गई हैं। अब भी जांच का काम जारी है। अभी तक अधिकारी की ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
पत्नी और बेटे के नाम भी संपत्ति के दस्तावेज
एसपी ने बताया कि रूपरिया की पत्नी और बेटे के नाम भी संपत्ति के कुछ दस्तावेज मिले हैं। बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। घर से बीमा पॉलिसियां (Insurance Policies) और एक दर्जन बैंक खातों की जानकारी मिली है। चार गाडिय़ां (Vehicles) भी मिली हैं। अब तक की जांच में कोई लॉकर या सोना नहीं मिला है। घर की तलाशी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved