img-fluid

रेलवे भर्ती की एनटीपीसी परीक्षा 23 जुलाई से, 2.78 लाख अभ्यर्थी लेंगे भाग

July 06, 2021

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर (second wave of corona pandemic) के कारण प्रभावित हुई रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा (NTPC Exam of Railway Recruitment Board (RRB)) की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों की परीक्षा का सातवां और अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा।

रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे भर्ती की एनटीपीसी के लिए परीक्षा का 7वां व अंतिम चरण 23, 24, 26 और 31 जुलाई को निर्धारित किया गया है। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) वाली यह परीक्षा देश भर के लगभग 76 शहरों के 260 केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पर्याप्त सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आयोजित की जाएगी। अधिकांश उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य में केंद्र आवंटित किए जाते हैं। जहां राज्य के भीतर केंद्र आवंटित करना संभव नहीं है, वहां उम्मीदवारों को रेल संपर्क वाले पड़ोसी राज्य में समायोजित किया गया है।

7वें चरण में निर्धारित सभी उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबरों पर भी आवश्यक सूचना भेजी जा रही है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, रेलवे भर्ती की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लिए परीक्षा का 7वां व अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 76 शहरों के 260 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी, जिसमे लगभग 2.78 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः राजनाथ सिंह

    Tue Jul 6 , 2021
    कानपुर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर कानपुर आए हुए हैं। वह उन्नाव से सीधे श्यामनगर में अपने गुरु से मिलने उनके आश्रम हरिहर धाम पहुंचे। करीब 50 मिनट तक रक्षामंत्री आश्रम में रुकने के बाद बाहर आए और मीडिया से रूबरू हुए। धर्मांतरण के मुद्दे पर रक्षामंत्री ने खुलकर कहा कि ऐसे लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved