img-fluid

Cyclone Biparjoy: रेलवे ने फिर रद्द की 11 ट्रेनें, कइयों का बदला रूट, मुंबई की फ्लाइट भी हुई कैंसिल

June 19, 2023

जयपुर: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है, लेकिन इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिला है. लगातार हो रही बारिश और जलभराव से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. तूफान का असर रेलवे और हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. रेलवे ने एक फिर से राजस्थान से जुड़ी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट को भी कैंसिल किया गया है.

बिपरजॉय तूफान का रेलों पर आज भी असर देखने को मिला है. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा राजस्थान से गुजरात के बीच चलने वाली करीब 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही 3 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. वहीं बिपरजॉय तूफान के कारण हुए खराब मौसम के चलते हृवाई यात्रा को लेकर भी तब्दीली की गई है. जयपुर से सुबह मुंबई को जाने वाली फ्लाइट को संचालन कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है.


उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने 11 ट्रेनों को किया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से रद्द की गई 11 ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर-भीलड़ी, गाड़ी संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर और गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर को 19 जून को रद्द किया गया है. गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर- जोधपुर 20 जून के लिए रद्द गया है. गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम 19 जून और गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर 20 जून को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती 19 जून को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14820 साबरमती-जोधपुर और गाड़ी संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर 19 जून को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी 20 जून को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर 19 जून को संचालित नहीं होगी.

3 ट्रेनों के बदले गए रूट
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल ने तूफान के कारण 3 ट्रेनों के रूट बदले हैं. इनमें गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर जोधपुर होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर और गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर जोधपुर होकर संचालित की जाएगी.

एयर इंडिया ने रद्द की फ्लाइट
बिपरजॉय तूफान का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. इसके चलते एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट रद्द कर दी है. जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7.50 पर मुंबई के लिए निकलने वाली फ्लाइट संख्या AI-652 को संचालन कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है.

Share:

  • इमरान खान से डरी पाकिस्तान सरकार कुछ भी करने को तैयार... तहरीक-ए-लब्बैक के सामने झुकी

    Mon Jun 19 , 2023
    नई दिल्ली: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के विरोध प्रदर्शनों से डरी पाकिस्तानी सरकार और फौज ने एक दूसरी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक के सामने सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद इस पार्टी ने ‘पाकिस्तान बचाओ’ मार्च बंद कर दिया है. इस सरेंडर के लिए पाकिस्तान के आंतरिक गृह मंत्री ने वो तमाम शर्तें मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved