img-fluid

इन्दौर से पुणे एक्सप्रेस जल्द ही शुरू करेगा रेलवे

October 23, 2020


सप्ताह के सातों दिन चलती है ट्रेन, कितने दिन चलेगी अभी तय नहीं

इन्दौर। अभी तक इन्दौर से कुल मिलाकर 9 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 10वीं टे्रन के रूप में कल जयपुर एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। 11वीं ट्रेन के रूप में पुणे एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की जा रही है।

सप्ताह में सातों दिन चलने वाली पुणे एक्सप्रेस को शुरू करने की भी लंबे समय से मांग की जा रही है। चूंकि देश के हर हिस्से में अब रेल यातायात बहाल होते जा रहा है, इसलिए इस ट्रेन को भी शुरू करने की डिमांड की गई थी। रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि पुणे एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। इस संबंध में अधिकारी अभी खाली रैक की व्यवस्था कर रहे हैं जो जल्द ही मिलने की संभावना है। हालांकि अभी यह तय नहीं कि सप्ताह में सातों दिन चलने वाली ट्रेन को पहले की ही तरह चलाया जाएगा या सप्ताह में कुछ दिनों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी। कल से जयपुर एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है जो पहले की ही तरह शनिवार और सोमवार को इन्दौर से रवाना होगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें दीवाली के पहले शुरू करने पर रेलवे विचार कर रहा है, ताकि त्यौहार पर यात्रियोंं को परेशानी न हो।

Share:

  • प्रदूषण से हो रही है आंखों में जलन तों करें ये आसान सुरक्षा

    Fri Oct 23 , 2020
    लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत एक बार फिर बढ़ते वायु प्रदूषण का शिकार हो रहा है। साल की शुरुआत में लगे लॉकडाउन की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा कई सालों बाद साफ देखी गई। लैकिन अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved