img-fluid

Rain havoc: असम, मिजोरम, अरुणाचल, नॉर्थ-ईस्ट में मूसलाधार बारिश, बाढ़-लैंडस्लाइड से 25 लोगों की मौत

June 01, 2025

नई दिल्ली. नॉर्थ-ईस्ट (North-East) के राज्य असम(Assam), मिजोरम(Mizoram), अरुणाचल (Arunachal) प्रदेश और मणिपुर में मूसलाधार मानसूनी बारिश (Rain havoc) ने तबाही मचा दी है. बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ (floods) और लैंड स्लाइड ( landslides) की वजह से अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है. तेजी से राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी को दी है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है.अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बाढ़ आई और लैंडस्लाइड से पूरे नॉर्थ-ईस्ट में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


असम: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
असम की राजधानी गुवाहाटी में लैंडस्लाइड की चपेट में कई घर आ गए. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. दरअसल, लगातार बारिश की वजह से पहाड़ियों की मिट्टी ढीली पड़ गई और एक बड़ा हिस्सा खिसककर घरों पर आ गिरा. प्रशासन ने घटना के बाद इलाके में नए अलर्ट जारी किए हैं. इसके अलावा, असम के गोलाघाट जिले में दो और लखीमपुर में एक व्यक्ति की बाढ़ में डूबकर मौत हो गई.

अरुणाचल प्रदेश: गाड़ी बहने से 7 की मौत
चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ ने कहर ढाया है. एक वाहन बह जाने से सात लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घटना में दो लोग डूब गए. राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई है.

मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय: 24 घंटे में 8 मौतें
मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि अचानक बाढ़ आ गई और लैंडस्लाइड की वजह से मौतें हुई हैं. यहां रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है.

मणिपुर: इम्फाल में जनजीवन ठप
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में लगातार तीन दिनों की बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर स्थिति है. प्रशासन ने इम्फाल नदी के किनारे बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. साथ ही बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है.

मौसम विभाग की चेतावनी… बारिश जारी रहेगी
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पूरे उत्तर-पूर्व में भारी बारिश जारी रहेगी. विभाग ने असम के कई हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं.

असम में 17 जिले प्रभावित, 78,000 से ज्यादा लोग संकट में
असम में 17 जिले बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं. 78,000 से ज्यादा लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं. 1,200 से ज्यादा लोगों को 5 अलग-अलग राहत शिविरों में भेजा गया है. लखीमपुर जिला सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है, जहां 41,600 से ज्यादा लोग संकट में हैं. डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर ऊंचा बना हुआ है. निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. सिक्किम के चुंगथांग में तीस्ता नदी उफान पर है.

NDRF और SDRF ने संभाला मोर्चा
बाढ़ प्रभावित असम में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), पुलिस और अग्निशमन सेवाएं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.

स्कूल बंद, उड़ानों पर असर
बारिश के कारण असम के दो जिलों में शैक्षणिक संस्थान शनिवार को बंद रहे. वहीं, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते उड़ानों के संचालन में व्यवधान पैदा हुआ.

अरुणाचल प्रदेश में भी राहत कार्य जारी
अरुणाचल प्रदेश में भी प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा है. क्षति का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता मुहैया कराई जा रही है.

Share:

  • 24 टीम और 167 जवान, आदित्यपुर में क्राइम ब्रांच का अचानक छापा; 25 गिरफ्तार

    Sun Jun 1 , 2025
    नई दिल्ली । झारखंड के आदित्यपुर (Adityapur in Jharkhand)में पुलिस(Police) ने अपराधियों पर बड़ा ऐक्शन(Big Action) लिया है। आदित्यपुर के पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाकर उसमें डेढ़ सौ से ज्यादा जवानों को लगाया और अचानक छापा मारकर अलग-अलग जगहों से करीब 2 दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से पूरी जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved