img-fluid

देश के कई हिस्‍सों में बारिश की चेतावनी, जानें कहां होगी तेज वर्षा…

September 13, 2020


नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, उसके अनुमान के मुताबिक सोमवार से बुधवार के बीच सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में मूसलधार बारिश, जबकि जिले के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में कई जगहों पर बारिश जारी रहने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा के कुछ इलाकों में मूसलधार बारिश होने की चेतावनी है। वहीं दिल्‍ली में मानसून कमजोर रहने से उमस अभी कुछ दिन रह सकती है ।

वहीं, विभाग का कहना है कि बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में मानसून की रिमझिम फुहारें देखने को मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश के बांद जिले के एक गांव में अकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में 14 और 15 सितंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

उधर, उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक 71 प्रतिशत कम बारिश हुई है।दिल्ली में मानसून लंबे समय तक रह सकता है और इसके अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही लौटने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में मौसम गर्म रहा और दोनों राज्यों के कई इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया। अगले 48 घंटे तक दोनों राज्यों में शुष्क मौसम बना रहेगा।

राजस्थान में कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात में सोमवार से बुधवार के बीच मूसलधार बारिश होगी जबकि जिले के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में शुष्क दिनों के बाद भारी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने लगभग 5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है। 3-4 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, लक्षद्वीप, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु के भागों में बारिश हुई। वहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के लगभग सभी भागों में मानसून कमजोर रहा और बारिश नहीं हुई।

Share:

  • इसराईल में PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

    Sun Sep 13 , 2020
    यरुशलमः इसराईल के हजारों लोगों ने यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किए और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कोरोना वायरस महामारी से ठीक से नहीं निपट पाने के कारण भी लोगों में नेतन्याहू के प्रति नाराजगी है। इसराईल में हर दिन कोरोना वायरस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved