img-fluid

Rajasthan: पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर पति चढ़ा पेड़ पर

March 31, 2021

धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर जिले (Dhaulpur district of Rajasthan) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवक करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ (Tall trees) पर जा चढ़ा। बताया जा रहा है कि यह युवक अपनी पत्नी (Wife) के मायके से वापस नहीं लौटने से नाराज था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवक को समझा बुझाकर पेड़ नीचे उतारा और पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया।



बताया जा रहा है कि युवक के पीपल के पेड़ पर चढ़ने की खबर जैसे ही आसपास फैली, वहां तो देखने वालों का हूजूम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक किसी कि सुनने वाला नहीं था। इतने में वहां क्रेन के साथ सीढ़ियां भी लगा दी गईं। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए नीचे जमीन पर गद्दे भी डाल दिए गए। काफी समझाइश के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा। वहां मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि युवक ने ये पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर किया है, क्योंकि उसकी पत्नी मायके से वापस ही नहीं आ रही थी और न ही कोई उसकी मदद कर रहा था। युवक का नाम ल्होरेराम भदौरिया है, जो पाड़ा मोहल्ले का ही रहने वाला है। उसकी पत्नी संगीता बाला का नगला में अपने मायके में दो साल से रह रही है, लेकिन वह पति के साथ नहीं रह थी।

वहीं पति ल्होरेराम का कहना है कि उसके मायके वाले उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं और उसे वापस नहीं आने दे रहे। पति ने कई बार पुलिस के साथ-साथ प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इसलिए वो थक हारकर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया, ताकि उसकी पत्नी मायके से वापस आ जाए। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

Share:

  • इंदौर में 8 के बजाय 12 घंटे का लॉकडाउन संभव

    Wed Mar 31 , 2021
    आज मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा… ले सकते हैं कठोर निर्णय… लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण इंदौर। शहर में बढ़ते जा रहे संक्रमण (Infection) की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार (Government) द्वारा और भी कठोर (Hard) निर्णय लिए जा सकते है जिनमें जिन शहरों में फिलहाल 8 घंटे का लाकडाउन (Lockdown) लगाया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved