मध्‍यप्रदेश

इंदौर में 8 के बजाय 12 घंटे का लॉकडाउन संभव

आज मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा… ले सकते हैं कठोर निर्णय… लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
इंदौर। शहर में बढ़ते जा रहे संक्रमण (Infection) की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार (Government) द्वारा और भी कठोर (Hard) निर्णय लिए जा सकते है जिनमें जिन शहरों में फिलहाल 8 घंटे का लाकडाउन (Lockdown) लगाया गया है वहां यह अवधि बढ़ाकर 12 घंटे की जा सकती है। जिसके तहत बाजार रात 8 बजे बंद किए जाकर सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगे।


इंदौर में संक्रमण की दर बढती जा रही है। यहां तक कि अब अस्पतालों (Hospitals) में बेड (Beds) उपलब्ध होना भी मुश्किल हो गए है। यह परिस्थितियां इसलिए बनी कि इंदौर (Indore) के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी तादाद में मरीज आ रहे हैं जिसके कारण शहर के सभी निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों में भी बेड समाप्त हो चुके हैं। यहां तक कि गंभीर मरीजों के उपचार के लिए बने आईसीयू भी लबालब भरे पड़े हैं ऐसी स्थिति में इंदौर में संक्रमण की दर रोकने के लिए फिलहाल लगाए गए 8 घंटे के लाकडाउन की अवधि बढ़ाकर 12 घंटे की जा सकती है। हालांकि 12 घंटे के लाकडाउन (Lockdown) के चलते कामकाजी समय में सडक़ों पर लोगों की भीड़ उमडऩे की आशंका ज्यादा है। लेकिन फिर भी सरकार के लिए लाकडाउन (Lockdown) ही एक विकल्प नजर आ रहा है। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री राजधानी में बढ़ते संक्रमण को लेकर एक समीक्षा बैठक ले रहे हैं जिसमें कठोर निर्णय लिए जा सकते है। उधर व्यापारिक एसोसिएशन ने भी निर्णय लिया है कि अब शहर में सुबह 10 और 11 बजे खुलने वाले बाजार सुबह 9 बजे खोले जाएं।

Share:

Next Post

प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की कृपा पाना चाहतें हैं, तो बुधवार के दिन करें ये उपाय

Wed Mar 31 , 2021
आज का दिन बुधवार है और हिंदू शास्त्रों में बुधवार (Wednesday) का दिन विघ्‍नहर्ता श्री गणेश की पूजा के लिए समर्पित है । इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) को खुश करने के लिए उनकी आराधना की जाती है । भगवान गणेश बुद्धि के देवता माने जाते हैं। कहा जाता है कि बुधवार […]