मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री से लगाई जांच की गुहार

मुंबई। कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के प्रमुख राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉमेडियन के मुताबिक, उन्हें और उनके सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को धमकी भरा फोन आया है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर कॉल के द्वारा उन्हें ये धमकी मिली है। राजू श्रीवास्‍तव ने कानपुर पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले कि जांच शुरू कर दी है।

राजू श्रीवास्तव को सात साल पहले भी इसी तरह का धमकी भरा फोन मिला था। उस समय, उन्होंने कॉल करने वाले के खिलाफ महाराष्ट्र में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अब, कॉमेडियन ने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से उन्हें कॉल किया गया है वो नंबर पाकिस्‍तान के कराची शहर का है।

इस धमकी भरे कॉल के बारें में जानकारी देते हुए राजू श्रीवास्‍तव ने कहा कि उनसे फोन पर कहा जा रहा है कि उनके बच्‍चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा। राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करके अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने शुरुआत में अमिताभ बच्चन के लुक-एलाइक के रूप में ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने टेलेंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में काम किया। उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में भी भाग लिया था।

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री पर घर में बेटी को बंधक बनाने के आरोप, महिला आयोग की टीम ने छुड़ाया

Wed Dec 30 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने कांग्रेस शासन के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान की बेटी को पश्चिम विहार स्थित उसके मायके से सकुशल मुक्त कराकर शेल्टर होम भेज दिया है। पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत कर अपने पिता और भाई पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला […]