img-fluid

राकेश टिकैत का ऐलान, चुनाव से पहले West Bengal में भी करेंगे Kisan Panchayat

February 17, 2021

गा‌जियाबाद । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि हम लगातार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में पंचायतें कर रहे हैं। इन पंचायतों में किसान-मजदूरों का अपार सहयोग मिल रहा है। किसान पंचायतों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और चुनाव से पहले वे पश्चिम बंगाल भी जाएंगे।


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजीपुर बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत ने कहा कि हम देश के सभी राज्यों में जाकर किसानों को अपने आंदोलन के साथ जोड़ेंगे। गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और यहां तक कि केरल जैसे सुदूर दक्षिण राज्य से भी किसान आंदोलन के साथ जुड़ रहे हैं। वे अपने राज्यों में किसान पंचायत के लिए समय की मांग कर रहे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि वे सभी राज्यों में जाकर पंचायत करेंगे और सरकार की ओर से थोपे गए नए कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से लगातार लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं और वहां पंचायत कराना चाहते हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी जाएंगे और लोगों का समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। टिकैत ने कहा कि आंदोलन में शामिल आंदोलनकारी किसानों की संख्या कहीं कम नहीं हो रही है, किसान लगातार आंदोलन स्थलों पर आते-जाते रहते हैं। किसान को अपना खेत भी देखना है और आंदोलन भी। सभी किसान आंदोलन को लेकर एकजुट हैं। लेकिन, अभी खेतों का भी काम जोरों पर है, इसलिए किसान अपने खेतों में काम करने गए हैं। आवश्यकता पड़ी तो एक बुलावे पर सभी एकत्रित हो जाएंगे।

टिकैत ने कहा कि बंगाल चुनाव से पहले वे पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और पश्चिम बंगाल के किसानों की समस्या भी सुनेंगे। बंगाल के किसानों की समस्या को वे केंद्र और राज्य सरकार के सामने रखेंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल के किसानों की स्थिति पर सरकार से सवाल भी करेंगे।

Share:

  • बगैर फास्टटैग के टोल से वाहन निकालना हुआ महंगा

    Wed Feb 17 , 2021
    शाजापुर। शासन के निर्देशानुसार 15 फरवरी से समस्त वाहनों के लिए फास्ट टैग अनिवार्य रूप से लागू हो चुका है, जिसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों को फास्ट टैग के माध्यम से टोल का भुगतान करना होगा। इसके विपरित फास्ट टैग उपयोग नहीं करने वाले वाहनों को दोगुना टेक्स चुकाना पड़ेगा। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved