
मुंबई। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बड़ी जानकारी शेयर की. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो पति रितेश (Ritesh) से अलग हो रही हैं. इस बात की जानकारी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबे चौड़े पोस्ट के साथ की.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने ये पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पोस्ट में लिखा- ‘सभी फैंस और मेरे प्रिय जन, हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश (Ritesh) एक दूसरे से अलग हो गए हैं. ‘बिग बॉस’ (Big Boss) के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुई जो मेरे कंट्रोल (Out Of control)से बाहर थी. हम लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं.’
राखी सांवत ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ. लेकिन फैसला तो लेना ही था. उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो. मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है. आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. राखी सावंत.’
राखी सावंत पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि रितेश पहले से शादीशुदा है. इस बीच रितेश की पहली पत्नी का इंटरव्यू चर्चा में था. रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है. स्निग्धा ने रितेश पर गंभीर आरोप लगाए थे. स्निग्धा ने कहा था- रितेश मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मुझे बेल्ट से पीटते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved