img-fluid

Bigg Boss 15: राखी सावंत ने रितेश के साथ मिलकर ऑडियंस को दिया धोखा? यूजर्स ने खोली पोल

December 11, 2021

मुंबई: राखी सावंत (Rakhi sawant) के पति रितेश (Ritesh) फिलहाल उनके साथ ‘बिग बॉस 15’ में नजर आ रहे हैं. हालांकि, रितेश की पहली पत्नी और बेटे के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. रितेश सिंह के नाम के एक ट्विटर हैंडल से राखी के पति की शादी की फोटोज के साथ-साथ उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीरें पोस्ट हुई हैं.

राखी और रितेश पर लगा धोखा देने का आरोप
ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ‘इसके लिए क्षमा करें दोस्तों, लेकिन मेकर्स ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा है. मैंने अपने करियर और भविष्य के लिए ऐसा किया है. इसलिए, मुझे लेकर नफरत न फैलाएं. मैं साधारण इंसान हूं. ‘बिग बॉस’, मैं आपकी वजह से बहुत शर्मिंदा हूं. ‘बिग बॉस 15′ के फैंस मुझे माफ करें. एक्सपोज्ड.’ हालांकि ये ट्वीट वेरिफाइड अकाउंट से नहीं है.


रितेश ‘बिग बॉस’ के घर में बंद हैं और किसी बाहरी कॉन्टेंट तक उनकी पहुंच नहीं है, इस वजह से ट्वीट की पुष्टि नहीं होती. एक्टर आकाशदीप साबिर ने रितेश की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, ‘यह राखी सावंत के कथित पति की पत्नी और बच्चे हैं.’

रितेश के कैमरामैन होने की फैली अफवाहें
दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को ‘द कपिल शर्मा शो’ की विशेष गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने लाइक किया है. कुछ दिनों पहले, रितेश के राखी के पति नहीं, बल्कि शो के एक कैमरामैन होने की अफवाहें फैल रही थीं.

रितेश ने राखी संग सुनाई थी अपनी लव स्टोरी
रितेश ने ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री करने पर राखी के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई थी और खुलासा किया था कि वे वॉट्सऐप के जरिए मिले थे और उनकी प्रेम कहानी वहीं से शुरू हुई थी. कंटेस्टेंट अभिजीत ने राखी से भी सवाल किया था कि क्या उन्होंने शो में अपने पति का रोल करने के लिए रितेश को हायर किया है.

Share:

  • शहर में बनेगा अत्याधुनिक मानसिक चिकित्सालय

    Sat Dec 11 , 2021
    नया साल नई सौगात मध्य भारत का पहला चिकित्सालय, जहां मानसिक रोगियों के डे केयर से लेकर काउंसलिंग तक एक ही छत के नीचे होगी इंदौर,कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। शहर के पश्चिम क्षेत्र (west zone) में लगातार विकास और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सरकार योजनाएं ला रही है। बाणगंगा (Banganga) के मानसिक चिकित्सालय परिसर (mental hospital campus) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved