
संतनगर। उपनगर के सिविल अस्पताल में शनिवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत ने कोरोना की लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ा गया डॉक्टर-पुलिस-स्वास्थ्य कर्मचारी सहित अनेक समाज सेवियों राष्ट्रभक्तो ने कोरोना संक्रमण के दौरान नागरिको की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया। आज जब कोरोना वैक्सीन भारत मे लगना शुरू हुई है। निश्चित रूप से यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व एवं वैज्ञानिकों की उपासना का प्रतिफल है।सिविल अस्पताल के अधीक्षक ज्ञानेंद्र अर्गल को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved