
संत नगर। उपनगर में इस वर्ष दशहरा महोत्सव में श्रेष्ठ समाज सेवा के लिए समाजसेवी कन्हैया लाल रामनानी को सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं विधान सभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। केटी शाहानी स्कूल परिसर में आयोजित रावण दहन महोत्सव के दौरान शिक्षा विद विष्णु गेहानी ने अपने संबोधन में बताया कि यह पुरस्कार हर वर्ष नवयुवक सभा संस्था द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय नानकराम वाधवानी की स्मृति में समाज सेवा के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले को दिया जाता है। समाजसेवी कन्हैयालाल भी, संत सिद्व भाऊ के मार्गदर्शन में चलने वाली सामाजिक संस्थाओं में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी, महेश दयारामानी, कमल प्रेमचंदानी, बसंत चेलानी, नवयुवक सभा संस्था के पदाधिकारी तोलाराम हिमथानी ,राजेश हिंगोरानी, वासुदेव वाधवानी, दिनेश वाधवानी, भाजपा नेता प्रकाश मीरचंदानी, राम बंसल, चंद्रप्रकाश इसरानी, राहुल राजपूत, माखन राजपूत, बसंत भारानी, महेश खटवानी, आदि भी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved