
प्रयागराज । पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पिता की अस्थियां लेकर संगम पहुंचे थे. चिराग के साथ उनके तीनों भाई भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राम विलास पासवान की अस्थियां कई नदियों के अलावा संगम में भी प्रवाहित की गईं.
चिराग पासवान दोपहर बाद लखनऊ से विमान से प्रयागराज आए। बम्हरौली एयरपोर्ट से पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ संगम पहुंच कर उन्होंने अस्थि विसर्जन किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा स्थित जर्नादन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित निजी आवास पर अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां से दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा दीघा के जनार्दन घाट के लिए शुरू हुई थी. दोपहर पार्थिव शरीर जनार्दन घाट लाया गया था. शाम करीब 04.45 बजे राम विलास के पुत्र व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी. मुखाग्नि देने के दौरान चिराग बेसुध होकर गिर गए, बाद में लोगों ने उन्हें संभाला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved