img-fluid

रणबीर-आलिया का नया अवतार लीक, ‘लव एंड वॉर’ में विक्की कौशल के लुक ने फैन्स को किया बेकाबू

January 21, 2026

नई दिल्ली। रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर'(The film ‘Love and War’) कब आएगी यह तो अभी तक साफ नहीं है, लेकिन उससे पहले फिल्म से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक लीक हो गया है।
एनिमल के बाद अब रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and War’)को लेकर सुर्खियों में हैं(They are in the headlines)। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली(The film is directed by Sanjay Leela Bhansali) कर रहे हैं और इसमें आलिया भट्ट(Alia Bhatt) फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी थोड़ा पुराने जमाने में गढ़ी गई है, इसलिए किरदारों का लुक भी उसी तरह का रखा जाएगा। पद्मावत(Padmaavat), देवदास(Devdas), बाजीराव मस्तानी(Bajirao Mastani) और हीरामंडी जैसे प्रोजेक्ट बना चुके संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) के साथ रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म से कुछ तस्वीरें सोशल मीडया पर लीक हो गई हैं।


  • रणबीर-आलिया के लुक पर छिड़ी चर्चा
    रणवीर कपूर(Ranbir Kapoor) जहां हल्की मूछों के साथ बड़े और खुले कॉलर वाली शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट को हेयर बैंड के साथ पीछे की तरफ उठे हुए बालों वाली हेयर स्टाइल में लेट 80 के दशक की आउटफिट में देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दोनों की ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- टाइटल की अनाउंसमेंट के बाद फिल्म से जो उम्मीद होती है, संजय लीला भंसाली उससे बिलकुल अलग ही कुछ लेकर आते हैं। कुछ लोगों ने लुक्स को लेकर कमेंट किए हैं।

     

    Love & War on-set pictures (Ranbir, Alia, SLB, Ganesh Acharya):
    byu/Interesting-Take781 inBollyBlindsNGossip

     

    विक्की कौशल के लुक को रखा सीक्रेट
    फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट के अलावा इस मूवी में विक्की कौशल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक उनका लुक सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मेकर्स जान बूझकर विक्की कौशल के लुक को लेकर सीक्रेसी बनाए हुए हैं। बता दें कि विक्की कौशल की पिछली फिल्म ‘छावा’ सुपरहिट रही थी। इसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया था। छावा को साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जाता है।

    Share:

  • दावोस जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा

    Wed Jan 21 , 2026
    दावोस. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का विमान (plane) एयर फोर्स वन (air Force One) मंगलवार शाम स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने के करीब एक घंटे बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि उड़ान भरने के बाद विमान में मामूली विद्युत तकनीकी समस्या सामने आई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved