मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) एक साथ एक इवेंट में पहुंचे। दुबई में आयोजित रियल एस्टेट कंपनी के हाई-प्रोफाइल इवेंट में रणबीर ने अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के ब्लॉकबस्टर गाने “बदतमीज दिल” पर डांस किया। वहीं आलिया ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हिट गाने “व्हाट झुमका?” पर शानदार मूव्स दिखाए। इसके बाद आलिया ने रणबीर के इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बात की।
रणबीर का ‘सीक्रेट’ इंस्टाग्राम
इवेंट के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि वे सोशल मीडिया से क्यों दूर रहते हैं तब रणबीर ने बताया कि उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है जो फेक और प्राइवेट है। वे इस अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ दूसरों का कंटेंट देखने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया में ऐसे बहुत मजेदार लोग हैं जो अच्छा काम करते हैं और मैं उन्हें ही देखने के लिए इंस्टाग्राम चलाता हूं।”
अपने रियल अकाउंट से क्यों नहीं देखते कंटेंट?
रणबीर के बाद आलिया ने तुरंत माइक उठाया और सबको बताया कि रणबीर के उस सीक्रेट अकाउंट पर सिर्फ दो रील्स हैं और दोनों में वह अपनी बेटी राहा के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद, रणबीर ने मजाक में कहा, “पिछले दस सालों से मुझसे यही सवाल पूछा जा रहा है इसलिए बोरियत से बचने के लिए मैं हर बार अलग जवाब देता हूं।”
‘एक भी फॉलोअर नहीं है’
रणबीर ने बताया कि उनके उस अकाउंट पर एक भी फॉलोअर नहीं है। यहां तक कि वह आलिया को भी खुद को फॉलो करने नहीं देते हैं। रणबीर ने मजाकिया लहजे में कहा, “एक बार आलिया मुझे फॉलो कर लेंगी, तो सबको पता चल जाएगा कि वो मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved