img-fluid

रणवीर की “धुरंधर” ने किया कुछ ऐसा, फैंस को याद आने लगी ‘कांतारा चैप्टर 1’

December 04, 2025

मुंबई। सिनेमाघरों में माहौल तैयार है और दर्शकों की नजरें सिर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर टिकी हैं. 5 दिसंबर को ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) पर्दे पर दस्तक देने वाली है और इससे पहले ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान ला दिया है.

ट्रेलर ने कहानी और किरदारों की झलक दे दी थी, लेकिन रिलीज़ से दो दिन पहले मेकर्स ने ऐसा सरप्राइज़ पेश किया कि दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई. नया गाना आते ही लोगों को आश्चर्य हुआ कि आखिर कैसे उन्हें ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की याद आने लगी.

गानों की सफलता और ‘Ez Ez’ का धमाका
‘धुरंधर’ के गानों ने पहले से ही खूब लोकप्रियता बटोरी है. टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर छा चुका है और लाखों लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं. इसी बीच नया गाना ‘Ez Ez’ रिलीज़ हुआ और तीन घंटे के भीतर ही इसे दस लाख से अधिक लोगों ने देख लिया. दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज़ गाने की शुरुआत में ही ऊर्जा भर देती है और यही वजह है कि दर्शक इसे सुनते ही ‘कांतारा 1’ के ‘Rebel Song’ की याद करने लगे. आवाज़, टोन और प्रस्तुति में वही कच्ची ताकत है जिसकी पहचान ‘कांतारा’ से जुड़ी थी.



दिलजीत दोसांझ इससे पहले भी अपनी गायकी से मनोरंजन जगत में अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी आवाज़ में वह आक्रामकता है जो एक्शन से भरपूर फिल्मों के साथ तुरंत तालमेल बिठा लेती है. इसलिए यह तुलना दर्शकों के बीच स्वाभाविक दिखाई दी.

क्या ‘धुरंधर’ कांतारा का जादू तोड़ पाएगी?
इस सवाल पर चर्चा तेज़ है कि क्या रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ कांतारा चैप्टर 1 की लोकप्रियता को पछाड़ सकती है. गाना ‘Ez Ez’ का टोन, बीट्स और भाव बिल्कुल उसी तरह की वाइब देते हैं जिसे कांतारा के प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया था. अब देखने वाली बात यह है कि जब पूरी फिल्म रिलीज़ होगी, तो क्या उसका प्रभाव भी इतना ही गहरा होगा.

गाने में छिपा बड़ा स्पॉइलर
नई रिलीज़ के साथ एक और चर्चा तेज़ हो गई है, फिल्म में छिपे संभव स्पॉइलर की. ‘Ez Ez’ में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जहाँ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना एक साथ नज़र आते हैं. इन दृश्यों से साफ़ संकेत मिलता है कि रणवीर का किरदार फिल्म में अक्षय खन्ना द्वारा निभाए जा रहे खूंखार विलेन के लिए काम करता है. यह एंगल कहानी में एक दिलचस्प मोड़ की ओर इशारा करता है, और आगे क्या होने वाला है यह दर्शकों को थिएटर में ही पता लगेगा.

अब सबकी निगाहें 5 दिसंबर पर
कहानी रोचक लग रही है, किरदार दमदार हैं और फिल्म का टोन बड़े पैमाने पर तैयार किए गए एक्शन भरपूर मनोरंजन की गारंटी देता है. रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे सशक्त कलाकार इस फिल्म को और भी खास बना देते हैं. अब बस इंतज़ार है उस दिन का जब ‘धुरंधर’ बड़े पर्दे पर खुलेगी और दर्शकों को पता चलेगा कि यह फिल्म अपनी चर्चाओं पर कितनी खरी उतरती है.

Share:

  • बहन की शादी में विदा करते इमोशनल हुए रणवीर सिंह, दीपिका ने खींचा सबका ध्यान

    Thu Dec 4 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) हाल ही में रणवीर की चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गोवा गए थे। इस पारिवारिक समारोह (family function) से कपल की कई मनमोहक और इमोशनल झलकियाँ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved