img-fluid

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ की बढ़ीं मुश्किलें, निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

December 10, 2021

डेस्क। रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ’83’ का विवादों से नाम जुड़ गया है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म  ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने कथित तौर पर साजिश रचने और फिल्म निर्माण के प्रकिया में उन्हें धोखा देने का आरोप लगा है। फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।

मामले पर फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने आरोप लगाते हुए कहा कि विब्री मीडिया के निदेशकों ने उनसे झूठे वादे किए और 159 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मनाया। हालांकि अब इस मामले पर जल्द सुनवाई होगी।

फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें दिखाया गाया कि भारत को 1983 के वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन कैसे कपिल देव सारे गेम को बदल देते हैं। 83 के वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे पूर्व किक्रेटर और टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव की अगुवाई में देश पहला वर्ल्ड कप जीता था। इस फिल्म में रणवीर सिहं के साथ पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर को 75 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है। ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

  • अरबिन्दो ने 7 मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग की, जिसमें हुआ नया खुलासा, दो मरीजों की स्थिति गंभीर भी

    Fri Dec 10 , 2021
    इंदौर में ओमिक्रॉन तो नहीं मिला, मगर डेल्टा वैरिएंट में विभिन्नता पाई गई इंदौर।  देश और दुनिया में अभी कोरोना (Corona) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) का हल्ला मचा है, मगर फिलहाल इंदौर में कोई मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने जिनोम सीक्वेंसिंग (, genome sequencing) के लिए दिल्ली प्रयोगशाला ( delhi laboratory) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved