img-fluid

मशहूर कॉमेडियन Khyali Saharan के खिलाफ रेप केस दर्ज

March 17, 2023

मुंबई (Mumbai)। ‘द लॉफ्टर चैलेंज’ (The Laughter Challenge) से मशहूर हुए कॉमेडियन ख्याली (Khyali Saharan) के खिलाफ रेप केस (Rape Case ) दर्ज किया गया है।

खबरों के अनुसार 25 साल की महिला से कथित तौर पर रेप करने का मामला कॉमेडियन पर दर्ज किया गया है। पुलिस का ऐसा कहना है कि घटना तीन दिन पहले एक होटल में हुई है, जहां कॉमेडियन ख्याली (Khyali Saharan Jaipur Case) ने नौकरी देने के बहाने लड़की और उसकी एक दोस्त को जयपुर के एक होटल में बुलाया था। इसके बाद ख्याली (Khyali Saharan Tv Shows) ने होटल में बुलाने के बाद महिला और उसकी दोस्त को जबरन बीयर पिलाई और फिर नशे की हालत में महिला से कथित तौर पर रेप किया।



महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन ख्याली (Khyali Saharan Laughter Challenge) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि घटना के एक दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली है और एक गुटखा फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाली एक अन्य महिला के साथ करीब एक महीने पहले कॉमेडियन (Khyali Saharan Movies) के संपर्क में आई थी। फिर दोनों ही लड़कियां कॉमेडियन ख्याली (Khyali Saharan Comedy Show) से मिलने के लिए जयपुर के एक होटल में पहुंची थीं, जहां कॉमेडियन ने दो कमरे बुक किए थे, जिसमें एक उनके लिए था तो दूसरा दोनों महिलाओं के लिए था। इस मामले पर पुलिस फिलहाल जांच-पड़ताल कर रही है।

Share:

  • नया मोबाइल ऐप से अब इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान, जानिए कैसे करेगा काम

    Fri Mar 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आयकर विभाग (Incometax Department) ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप जारी किया है। इसका नाम एआईएस ऐप (AIS) है। इसमें आयकरदाताओं द्वारा सालभर किए गए हर ट्रांजैक्शन की जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी मदद से आयकर रिटर्न (ITR) भरना आसान हो जाएगा। ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved