img-fluid

नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, छह पर केस दर्ज

April 10, 2021
राजगढ़। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी (Village Gulkhedi of Boda police station area) में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने कड़ियासांसी (Kadisansi) निवासी युवक पर नशीला पदार्थ देकर खोटा काम करने का आरोप लगाया है साथ ही पांच युवकों पर छेड़छाड़ और आरोपित की योजना में सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गुलखेड़ी (Village Gulkhedi of Boda police station area) निवासी 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है  कि 4 अप्रैल की शाम को शिवा नाम का युवक घर आया और घूमने का बहाना करके बाइक से कड़ियाचौरसिया- कड़ियासांसी के जंगल में ले गया। जहां पहले से पांच अन्य साथी मौजूद थे, जिन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़खानी शुरु कर दी। पीड़ित का कहना है कि इन्होंने जबरन फिनाइल (Phenyl) जैसी दवा पिलाई, उसके बाद टापरी में ले जाकर नीतेश पुत्र राजमल सांसी ने खोटा काम किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नीतेश पुत्र राजमल सांसी, शिवा पुत्र रवि सांसी, साहिल पुत्र काड़ा सांसी, रवि सांसी, काड़ा सांसी और मोहित सांसी निवासी कड़ियासांसी के खिलाफ धारा 376, 354, 506, 328 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Share:

  • इंदौर में रेमडेसिविर के लिए चक्काजाम

    Sat Apr 10 , 2021
    इन्दौर। शहर में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) का टोटा बना हुआ है। कल इंजेक्शन (Injection) नहीं पहुंचने के कारण लोगों ने हंगामा मचाया था और आज सुबह जब उन्हें मालूम पड़ा कि इंजेक्शन नहीं मिलेंगे तो वे सडक़ पर चक्काजाम करने बैठ गए। दवा बाजार में क्वालिटी ड्रग स्टोर पर आज सुबह से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved