img-fluid

फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामले में रैपर बादशाह से होगी पूछताछ

August 05, 2020

मुंबई। मुंबई पुलिस ने रैपर बादशाह को फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। पुलिस ने बादशाह को अपराध शाखा में उपस्थित होने के लिए कहा है। मुंबई पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें क्यों बुलाया गया है हालांकि कहा यही जा रहा है कि बादशाह से फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामले को लेकर पूछताछ हो सकती है।
पुलिस इस मामले में 20 से अधिक सेलिब्रिटीज के बयान दर्ज कर चुकी है और यह सिलसिला जारी है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की उन शीर्ष हस्तियों में शामिल था, जिनसे मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना थी। हालांकि अभी तक इनमें से किसी से भी पूछताछ नहीं की गई है। इस मामले में करीब 100 सेलिब्रिटीज पुलिस की रडार पर हैं।
बता दें सिंगर भूमि त्रिवेदी ने फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया था। भूमि का कहना था कि कुछ लोग उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फैन फॉलोइंग बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था। अब फर्जी फॉलोअर्स मामले में पुलिस अपना शिकंजा लगातार कसती जा रही है।

Share:

  • मप्र में कोरोना से और 12 लोगों की मौत, 797 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार

    Wed Aug 5 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 797 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 912 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved