
डेस्क। बिग बॉस 15 में कब किसके रिश्ते बन जाए और कब किसके रिश्ते बिखर जाए इसका अंदाजा लगाना प्रशंसकों के लिए भी काफी मुश्किल हो गया है। बिग बॉस का गेम अब उस पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां घर में कई रिश्ते बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां वाइल्ड कार्ड वीआईपी बनकर आईं देवोलीना लगातार प्रतीक का समर्थन करती हुईं नजर आती हैं तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई करण कुंद्रा, उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश के साथ मिलकर अपना गेम खेलती हुईं नजर आ रही हैं।
फराह खान ने घरवालों को दिया टास्क
दरअसल वीकेंड के वार में फराह खान ने सभी घरवालों को टास्क देते हुए कहा कि वो किसी भी एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लें जिन्होंने इस हफ्ते घर का माहौल खराब किया है। फराह खान ने साथ ही घरवालों को ये भी आगाह किया कि उनके लिए आपसी सहमति पर आना जरूरी है क्योंकि जिस भी कंटेस्टेंट का नाम घरवाले लेंगे उसे इस हफ्ते जेल की सजा काटनी पड़ेगी।
फराह खान लाईं गेम में ट्विस्ट
बिग बॉस के घर में ट्विस्ट न आए ऐसा नहीं हो सकता। मेजबान फराह खान ने घरवालों को ये भी सीधे तौर पर कह दिया जिसका भी नाम जेल जाने के लिए घरवाले लेंगे उसको एक सजा वो भी देंगी। फराह खान ने गेम में ट्विस्ट लाते हुए कहा कि ये सजा कोई छोटी-मोटी सजा नहीं होगी बल्कि जो जेल जाएगा वो एक हफ्ते फिनाले वीक के टास्क में परफॉर्म नहीं करेगा।
देवोलीना और रश्मि आए निशाने पर
घरवालों ने फराह खान के बोलने के बाद आपसी डिस्कशन किया जिसके बाद सभी के निशाने पर देवोलीना और रश्मि आईं। दरअसल फराह खान के कहने के बाद घरवाले दो टीमों में बंट गए। जहां उमर, तेजस्वी, करण, राजीव और रश्मि के निशाने पर देवोलीना रहीं तो वहीं अन्य घरवालों ने रश्मि देसाई को जेल की सजा के लिए चुना। जिसके बाद घर में काफी गहमा-गहमी हुई।
रश्मि देसाई को हुई जेल
दरअसल सभी घरवालों के बीच आपसी सहमति तो नहीं बनी, लेकिन घरवालों ने बहुमत के आधार पर रश्मि देसाई को जेल भेजा। दरअसल पहले प्रतीक ने जेल की सजा के लिए उमर का नाम लिया, लेकिन बाद में जब फराह खान ने कहा कि आपसी सहमति नहीं है तो उसके बाद प्रतीक सहजपाल ने अपना निर्णय बदलते हुए कहा कि वो रश्मि को जेल भेजना चाहते हैं।
देवोलीना-रश्मि की तीन साल की टूटी दोस्ती
जब रश्मि देसाई और देवोलीना बिग बॉस के घर में आए थे तो उस दौरान दोनों ने इस बात को क्लियर किया था कि उनकी सोच एक-दूसरे से गेम में अलग हो सकती है, लेकिन इससे उनकी दोस्ती में कोई भी असर नहीं पड़ने वाला। हालांकि इस घर में आने के बाद दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिली और दोनों की तीन साल की दोस्ती टूट गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved