इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर के चार लोग जिंदगी से हारे, दे दी जान

  • खुद पर घासलेट उंड़ेलकर लगाई आग, फांसी के फंदे पर झूलने वाले और जहर खाने वाले की भी मौत

इंदौर। एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं फांसी (Execute) लगाकर भी एक व्यक्ति ने जिंदगी से तौबा कर ली, जबकि एक शख्स ने जहर खाकर (consuming poison) जान दी। पुलिस (police) का कहना है कि इन सभी मामलों में परिजनों के बयान होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

सूरज पिता फूलसिंह (Suraj Father Phool Singh) को जलने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि उसने खुद पर घासलेट उंड़ेलकर (pouring out the grass) आग लगाई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके बयान हों इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।


इसी तरह भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि पालदा (Palada) के रहने वाले मानसिंह गेहलोद (Mansingh Gehlod) ने जहर खाकर जान दे दी। उसका साढ़ू भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने जानबूझकर कदम उठाया या गफलत में। आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि मकसूद पिता मेहबूब (Maqsood father Mehboob) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया पुलिस जांच कर रही है।

सैलून वाले ने फांसी लगाकर दी जान
सैलून वाले ने भी फांसी लगा ली। उसके शव को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। अन्नपूर्णा पुलिस (Annapurna Police) ने बताया कि अनिल वर्मा (Anil Verma) निवासी मिश्र नगर (Mishra Nagar) का शव फांसी के फंदे पर मिला। बताया जा रहा है जिस समय उसने आत्महत्या के लिए फंदा कसा, उससे पहले उसने शराब पी और फिर यह कदम उठा लिया। परिजन अभी यह बता नहीं पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया। अनिल (Anil) के शव को जिला अस्पताल (district hospital) पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।

Share:

Next Post

इजरायल में हो रहे मिस यूनिवर्स 2021 में उर्वशी रौतेला कांटेस्ट को कर रही है जज

Sun Dec 12 , 2021
देहरादून। इजरायल (Israel) में आज रविवार को आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट को उत्तराखंड(Uttarakhand) की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जज(will judge the contest) करेंगी। इस साल मिस यूनिवर्स कांटेस्ट जलवायु परिवर्तन(Climate change), सामाजिक और वैश्विक चुनौतियों पर क्रेंद्रित(Focused on social and global challenges) है। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)का इतने […]