img-fluid

रतन टाटा को मिला जन्मदिन का तोहफा, 1 दिन पहले ही मिल गया 10,600 करोड़ ​का गिफ्ट

December 27, 2023

नई दिल्ली: 28 दिसंबर को देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा का बर्थडे है. उससे एक दिन पहले ही उनकी दो फेवरेट कंपनियों ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड कायम कर लिया है. कुछ ही मिनटों के कारोबारी में सत्र में मोटी कमाई कर ली है. जी हां, हम बात टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की कर रहे हैं. दोनों कंपनियों के शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गए हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनियों के शेयर में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा मोटर्स औार टाटा स्टील के शेयर किस लेवल पर पहुंच गए हैं. साथ ही कुछ मिनटों में दोनों कंपनियों की वैल्यूएशन में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है.

मर्जर प्रोग्राम की खबरों के सामने आने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बुधवार को भी कंपनी का शेयर करीब 70 मिनट में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सुबह 10 बजकर 25 मिनट में कंपनी का शेयर 138.80 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर गया. जबकि आज कंपनी का शेयर 136.15 रुपए पर ओपन हुआ. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 135.20 रुपए पर बंद हुआ था. मौजूदा समय यानी 12 बजकर 15 ​मिनट पर कंपनी का शेयर 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 137.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है.


अगर बात कंपनी की वैल्यूएशन की करें तो 70 मिनट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों पर बात करें तो एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 1,66,379.45 करोड़ रुपए था. जबकि आज कंपनी का शेयर 138.80 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा तो मार्केट कैप 1,70,809.67 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में कल के मुकाबले 4,430 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजकर 15 ​मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 1,69,025.68 करोड़ रुपए पर आ चुका है.

शेयर बाजार में टाटा मोटर्स का सफर जबरदस्त देखने को मिल रहा है. दिसंबर के महीने में कंपनी की ओर से कई 52 हफ्तों के हाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. आंक​ड़ों की बात करें तो कंपनी का शेयर 90 मिनट में 738.20 रुपए के साथ नए रिकॉर्ड पर पर पहुंच गया. वैसे आज कंपनी का शेयर 727.35 रुपए पर ओपन हुआ. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 719.65 रुपए पर बंद हुआ था. वैसे दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का शेयर 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 733.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स की वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले टाटा मोटर्स का वैल्यूएशन 2,39,193.93 करोड़ रुपए था. जब कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई 738.20 रुपए पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 2,45,359.49 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 90 मिनट में 6,165.56 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 2,43,664.38 करोड़ रुपए पर खड़ा है.

Share:

  • जिस घाट में उद्योगपति की मौत हुई, वहां फिर हुए दो हादसे

    Wed Dec 27 , 2023
    इंदौर। एबी रोड स्थित गणेश घाट पर मंगलवार को भी दो हादसे हुए, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल उक्त स्थान पर शाम साढ़े चार बजे घाट उतर रहा एक ट्राला डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में जा घुसा। घटना में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved