img-fluid

रतलाम में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

May 06, 2022

रतलाम। जावरा क्षेत्र के गांव सरसी (Sarsi village of Vara area) में 48 वर्षीय किसान ने गुरुवार को सुबह अपने खेत में बबूल के पेड़ पर फांसी (Fansi) लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान (Farmer) के अचानक इस तरह फांसी लगाने से गांव में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरसी निवासी 48 वर्षीय राजाराम धाकड़ उर्फ राजू गुरूवार सुबह जल्दी खेत पर गया था। करीब 6 बजे आसपास के खेत वाले और अन्य लोग गुजरे तो उन्होंने राजाराम को पेड़ पर लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा व पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारणों का पता चलेगा।



मृतक के परिजनों का कहना है कि राजाराम का सालभर पहले एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद से वह ज्यादा कामकाज नहीं कर पाता था। उसने सरसी में ही बस स्टैंड एरिया में सब्जी की दुकान लगाना शुरू कर दी। गुरुवार को सुबह जल्दी खेत पर गए और आत्महत्या कर ली।

महिला ने फांसी लगाई
औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत जवाहर नगर निवासी 34 वर्षीय पल्लवी पिता स्व. रामप्रसाद नागिया ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इन दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

Share:

  • नेता प्रतिपक्ष का पद गवां चुके कमलनाथ अपने बेटे को प्रमोट कर रहे हैं: नरोत्तम मिश्रा

    Fri May 6 , 2022
    भोपाल। सिवनी में गौमांस की तस्करी (Beef smuggling in Seoni) की आशंका में आदिवासियों को लाठियों से पीटने के मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल (congressional delegation) आज वहां पहुंचा है। सांसद नकुल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना सिवनी पहुँचकर पीडि़त आदिवासी परिवारों से मुलाक़ात करेंगे। सीवनी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved