जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के लिए वरदान से कम नही है कच्‍चा पनीर, जाने सेवन करने के अनोखें फायदें

आमतौर पर लगभग लोगा पनीर (cheese) खाना पसंद करते हैं। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि कच्चा पनीर भी लजवाब फायदे देता है। हेल्थ एक्सपर्ट (Health expert) के अनुसार रोजाना कच्चा पनीर खाने के आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। क्योंकि पनीर प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, फोलेट और कई न्यूट्रीएंट्स (Nutrients) से भरपूर रहता है। लिहाजा इसका सेवन शुगर को कंट्रोल में रखता है और मानसिक तनाव भी दूर करता है।

पनीर में क्या-क्या पाया जाता है?
कच्चे पनीर (Raw cheese) में कई सारे पोषक तत्व जैसे पोटैशियम, सेलेनियम ,मैग्नीशियम, फास्फोरस और जिंक आदि होते हैं। ये आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। ये कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर करने में मदद करते हैं।



कब खाना होगा लाभकारी
कच्चा पनीर आप लंच करने से एक घंटा पहले खा सकते हैं। ऐसा करने से आप दिनभर ओवरइटिंग से बचे रहते हैं। इसके अलावा एक्सरसाइज के कुछ घंटों बाद भी पनीर का सेवन फायदेमंद माना जाता है। आप रात को सोने से एक घंटा पहले भी पनीर को खा सकते हैं।

कैंसर के जोखिम को कम करता है
पनीर में विटामिन डी, कैल्शियम और प्रोटीन होता है। पनीर में संयुग्मित लिनोलिक एसिड होता है। ये कैंसर के जोखिम को कम करता है। इसमें कैल्शियम और विटामिन डी (Calcium and Vitamin D) होता है। ये ब्रेस्ट कैंसर को कम करने में मदद करता है।

वजन घटाने में मददगार
कच्चा पनीर वजन घटाने (Reduce weight) में भी मददगार है। दरअसल, उल्टे-सीधे खानपान की वजह से मोटापा आज की गंभीर समस्या में से एक है। अगर आप भी बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो कच्चे पनीर का सेवन करें। इसमें लीनेलाइक एसिड (Linelic acid) की मात्रा काफी पाई जाती है, जो शरीर में फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करने में मदद कर सकता है।

तनाव दूर करने में मददगार
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में काम के प्रेशर के चलते कई लोग स्ट्रेस के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको कच्चे पनीर का सेवन करना चाहिए।

हड्डियों को बनाता है मजबूत
कच्चे पनीर के सेवन से आप शरीर की हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं। इसके लिए कैल्शियम की जरूरत होती है और पनीर में कैल्शियम और फास्फोरस (Phosphorus) होता है। यही वजह है कि ये हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। पीनर में विटामिन बी और ओमेगा-3 फैटी एसिड हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे शरीर को कैल्शियम मिलता है। ये गठिया की समस्या को दूर करने में मदद करता है ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। अगर आप पहले किसी बीमारी से ग्रसित है तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

Next Post

IPL खेलने वाले सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन, BCCI कर रहा खर्च का भुगतान

Wed May 19 , 2021
  नई दिल्ली । आईपीएल (IPL) 2021 स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player) आखिरकार अपने देश पहुंच गए हैं. हालांकि खिलाड़ी अभी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) में ही क्वारंटीन (Quarantine) में हैं. क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद खिलाड़ियों का […]