img-fluid

बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए फ्रॉड रजिस्ट्री की स्थापना करेगा RBI, ग्राहकों की बढ़ेगी सुरक्षा

August 30, 2022


नई दिल्ली। बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने और ग्राहकों के सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने के तहत आरबीआई ‘फ्रॉड रजिस्ट्री’ (धोखाधड़ी पंजीयक) की स्थापना पर विचार कर रहा है। इसकी मदद से धोखाधड़ी वाली वेबसाइट, फोन नंबर, विभिन्न तरीकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

आरबीआई के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि इस डाटाबैंक से जालसाज दोबारा धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगे क्योंकि इन वेबसाइट या फोन नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय हम भुगतान, निपटान व पर्यवेक्षण जैसे आरबीआई के विभिन्न विभागों सहित सभी हितधारकों से बात कर रहे हैं। भुगतान प्रणाली के प्रतिभागियों को इस डाटाबेस तक सीधी पहुंच दी जाएगी। हालांकि, फ्रॉड रजिस्ट्री’ की स्थापना के लिए कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं है।

मूल निवेश कंपनी के ग्राहक अब लोकपाल के दायरे में
शर्मा ने कहा, मूल निवेश कंपनी के ग्राहक केंद्रीय बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी-आईओएस), 2021 के तहत आएंगे। लोकपाल योजना के तहत दर्ज शिकायतों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, 2021-22 के दौरान 4.18 लाख शिकायतें मिलीं। इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 3.82 लाख शिकायतें मिली थीं। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की शिकायतों में 97.9 फीसदी मामलों का निपटारा किया गया है।


सार्वजनिक क्षेत्र का राष्ट्रीय आय में सिर्फ 20 फीसदी योगदान
देश के सार्वजनिक क्षेत्र का राष्ट्रीय आय में सिर्फ 20 फीसदी योगदान है, लेकिन कुल वेतन में यह क्षेत्र 40 फीसदी योगदान देता है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा, 2020-21 में खत्म होने वाले दशक के दौरान सकल मूल्यवर्धन में सार्वजनिक क्षेत्र की औसत हिस्सेदारी 19.2% रही, लेकिन वेतन में हिस्सेदारी 39.2 फीसदी थी। 2012-21 में मौजूदा कीमतों पर मजदूरी 10.4 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी।

एनडीटीवी ने वॉरंट को इक्विटी में बदलने पर मांगा स्पष्टीकरण
एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणय और राधिका रॉय पर जारी पाबंदी के बीच एनडीटीवी की प्रवर्तक इकाई आरआरपीआर होल्डिंग लि. ने सेबी से विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट (VCPL) मामले में चीजें स्पष्ट करने की मांग की है। उसने यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या नियामक के पूर्व के आदेश के तहत वीसीपीएल को जारी वॉरंट को इक्विटी शेयर में बदलने पर पाबंदी बनी हुई है। संस्थापकों पर पाबंदी 26 नवंबर, 2022 को खत्म हो रही है।

Share:

  • इस प्रदेश की महिलाओं को 48 घंटे में मिलेगा 40 हजार का लोन, सरकार की नई स्कीम

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली: राजस्थान की सरकार (Rajasthan Government) ने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘महिला निधि’ योजना (Mahila Nidhi Scheme) की शुरुआत की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) महिलाओं के लिए इस स्कीम का ऐलान बजट के दौरान किया था. इस स्कीम की मदद से राज्य की महिलाएं अपना कारोबार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved