img-fluid

आरई-2, एमआर-3 और 5 के साथ अन्य प्रमुख सडक़ें तेजी से बनेंगी

August 18, 2022

एक्शन मोड में महापौर, मॉडल वार्ड में बनेंगे हॉकर्स झोन, अधूरे निगम परिषद भवन को भी जल्द पूरा किया जाएगा

इंदौर। नवागत महापौर पुष्यमित्र भार्गव अबप एक्शन मोड में आने लगे हैं। कल उन्होंने जन कार्य और योजना शाखा के कार्यों की समीक्षा की। आरई-2, एमआर-3, एमआर-5 से लेकर अन्य प्रमुख सडक़ों के निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। वहीं मॉडल वार्ड में हॉकर्स झोन भी बनाए जाएंगे। साथ ही बीते 8 सालों से निगम परिसर में ही जो नया परिषद भवन बनने वाला है उसकी भी जानकारी ली।

अभी पिछले दिनों ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधूरे निगम परिषद भवन को पूरा करने के लिए चार करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर भी जारी किए थे। आठ साल से यह भवन बन रहा है और निगम परिषद के सम्मेलन, बजट बैठक निजी होटलों में करना पड़ रही है। अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अधूरे भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही     महापौर श्री भार्गव द्वारा योजना शाखा के माध्यम से शहर में निर्माणधीन व प्रचलित कार्यो जिनमें आर.ई.-2 भूरी टेकरी से नेमावर  रोड़ होते हुये आर.टी.ओ. तक, एम.आर 5 इन्दौर वायर से बडा बांगडदा निगम सीमा तक,  भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर अण्डपास तक सडक़ का विकास कार्य, आर डब्ल्यु 1 बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग से आय.एस.बी.टी. तक, मुसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया मंदिर तक सडक़ निर्माण, नवलखा चौराहा से आजाद नगर चौराहा होते हुये जिला जैल तक सडक़ का विकास, ईमली बजार चौराहा से सदर बाजार होते हुये मरीमाता चौराहा तक सडक चौडीकरण व निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


छप्पन दुकान, योजना 54 और सराफा बनेंगे डिस्पोजल फ्री

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर को डिस्पोजल व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से शहर के बाजारो, चौपाटी में सिंगल युज प्लास्टिक के साथ ही डिस्पोजल का उपयोग नही करने के संबंध में 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो से चर्चा की गई, इस पर 56 दुकान एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने 56 दुकान, स्कीम नंबर 54 एवं सराफा को डिस्पोजल फ्री बनाने के साथ ही रियुज बर्तनो का उपयोग करने पर महापौर जी को सहमति प्रदान की गई।  इसके साथ ही 56 दुकान में व्यापारियो द्वारा उपयोग किये गये रियूज स्टील के बर्तनो को निर्धारित स्थान पर सामुहिक डिशवॉशर लगाकर साफ कराने के संबध में भी एसोसिएशन द्वारा चर्चा की गई।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के बस्तर के जंगलों में मिला ये दुर्लभ प्रजाति का जीव, इंसानों जैसी है सोचने की क्षमता

    Thu Aug 18 , 2022
    कांकेर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker District) के एक दुर्लभ प्रजाति का जीव मिला है. दुधावा वन परिक्षेत्र (Dudhwa Forest Range) के जंगलों में अनोखे जानवर (strange animals) को देखकर ग्रामीण भी हैरान हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग (Forest department) की टीम ने दुर्लभ जीव को अपने संरक्षण में लिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved