img-fluid

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में नमाज पढ़ना भी हराम’ : ओवैसी

January 28, 2021

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अयोध्या में बन रही है नई मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। ओवैसी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद की जगह पर पांच एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रह हैं और एक मुजाहिदे-आजादी अहमदुल्ला का नाम रखना चाहते हैं। ऐ जालिमों चुल्लू भर पानी में डूब मरो, डूब मरो.. अगर वो जिंदा होते तो वो भी कहते कि कि… मैंने हर मजहब के उलेमाओं से पूछा, मुफ्तियों से पूछा जिम्मेदारों से पूछा.. हर किसी ने कहा कि उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मुस्लिम समाज को मिली 5 एकड़ जमीन पर बनने वाली मस्जिद की गणतंत्र दिवस के मौके पर बुनियाद रखी गई। यह मस्जिद अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में बनेगी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के एवज में 5 एकड़ जमीन मिली है, वहां मस्जिद बनाने जा रहे है। कुरान में सूरा तौबा की आयत नंबर 107 पढ़ो जालिमों, तुम जो मस्जिद बनाने जा रहे हो, वो मस्जिद-ए-जिरार है।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पूछा कि क्या आपको मालूम है कि मस्जिद-ए-जीरार क्या है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि मुनाफिकों ने यहूदियों के साथ मिलकर हजरत मोहम्मद के खिलाफ साजिश रची थी। साजिश के तहत मस्जिद बनाई गई, जहां इस्लाम और हजरत मोहम्मद के खिलाफ साजिश शुरू करने की योजना थी।

ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने कुरान में फरमाया कि यह मस्जिद निफाक पैदा करने के लिए है। आका ने फरमाया कि अल्लाह का हुक्म है कि इस मस्जिद को खाक में मिला दो। सहाबियों ने इस मस्जिद को खाक में मिला दिया। उन्होंने कहा कि आज जो लोग बाबरी मस्जिद की जगह पर 5 एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रहे हैं। शर्म की बात है कि इस मस्जिद का नाम एक मुजाहिदे आजादी मौलवी अहमदुल्ला शाह के नाम पर रखना चाहते हैं। ऐ जालिमों चुल्लू भर पानी में डूब मरो। आज आगर मौलवी अहमदुल्ला शाह भी जिंदा होते तो कहते कि यह मस्जिद-ए-जिरार है।

Share:

  • जेठालाल को एक एपिसोड के लिए मिलती है यह फीस : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

    Thu Jan 28 , 2021
    मुंबई। टेलीविजन का मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी लाजवाब कॉमेडी के लिए दर्शकों को बेहद पसंद आता है। पिछले 12 सालों से भी अधिक समय से ये धारावाहिक लोगों के मनोरंजन का कारण बनते आ रहा है। इस सीरियल के सभी कलाकारों ने लोगों की दिलों में अपनी खास जगह बना ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved