
3 फीट से लेकर 31 फीट ऊंचे रावण शहर में बिक्री के लिए उपलब्ध
कई बच्चे रावण के मुखौटे भी बनवाकर ले जाते हैं और रावण के हाथ-पैर घर पर ही बना लेते हैं

इंदौर। दशहरा पर्व (Dussehra festival) करीब आते ही शहर (Indore) में विभिन्न स्थानों पर रेडीमेड रावण (Readymade Ravana) की दुकानें सज-संवर गई हैं। सडक़ किनारे सजे-धजे विभिन्न आकारों के रावण खासकर छोटे बच्चों को लुभा रहे हैं।
इंदौर में दशहरे पर कई स्थानों पर बड़े स्वरूप में रावण दहन होगा, जबकि गली-मोहल्ले, कॉलोनियों और सोसायटियों में भी रावण दहन किया जाएगा। मालवा मिल, पंचम की फैल, महावर नगर, विजय नगर सहित अन्य क्षेत्रों में रावण की दुकानें सजी हैं। यहां 3 फीट से लेकर 31 फीट ऊंचे रावण तैयार किए गए हैं। इनकी कीमत 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए लाख रुपए तक है। कुछ जगह इनकी प्री-बुकिंग तक हो चुकी है। इसके साथ ही ऑर्डर पर भी बड़ी संख्या में छोटे-बड़े रावण तैयार किए जा रहे हैं। वहीं कई ग्राहक सीधे ही इन दुकानों पर रावण खरीदने पहुंच रहे हैं। इंदौर के मिल क्षेत्र में पिछले 25 साल से शांतिलाल रावण बेचने का काम रहे हैं। वे गणेश चतुर्थी के 4 दिन बाद से ही इन्हें तैयार करना शुरू कर देते हैं। उनके यहां 4 फीट से लेकर 31 फीट ऊंचे रावणों का निर्माण किया गया है। खास बात है कि रावण तैयार करने के लिए इनके पास पहले ही ग्राहकों के ऑर्डर भी आ जाते हैं। करीब 20 कारीगर रावण बनाने का काम करते हैं। रावणों को बनाने में कपड़ा, घास, बांस, तार, लेस, पटाखों, चेहरा सहित अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है। बजट अनुसार पटाखे भरे जाते हैं। इसके अलावा विभीषण, कुंभकर्ण, शूपर्णखा के पुतले भी बुकिंग होने पर तैयार कर दिए जाते हैं। छोटे साइज के रावणों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।
रावणों की रेट लिस्ट
3 फीट 1 हजार रुपए
5 फीट 2 हजार रुपए
6 फीट 3 हजार रुपए
7 फीट 4 हजार रुपए
8 फीट 6 हजार रुपए
12 फीट 10 हजार रुपए
21 फीट 21 हजार रुपए
31 फीट 30 हजार रुपए
3 घंटे में छोटा रावण और बड़ा 2 दिन में बनता है
3 फीट का रावण 3 घंटे में और 25 फीट का रावण बनाने में 2 दिन का समय लगता है। लोग ज्यादातर रंगबिरंगे रावण ले जाना पसंद करते हैं, लेकिन इसके पीछे काफी मेहनत लगती है। रावण को दुकान से ले जाने से पहले कई लोग रावण की पूजा भी करते हैं और धोक भी लगाते हैं। पिछले 8 से 10 सालों में रावण खरीदने की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। बच्चे अपने हिसाब से रावण बनवाते हैं।