
Realme कंपनी Realme GT फोन भारत में लांचिग को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है । अब यह फोन रियलमी इंडिया (Realme India) की वेबसाइट पर Realme GT को देखा गया है वो भी कमिंग सून (Coming Soon) टैग के साथ। जिससे साफ हो गया है कि अब यह शानदार और परफॉर्मेंस में धांसू फोन जल्द ही भारत (India) में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने चीन में Realme GT 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। गेमिंग लवर्स खासतौर से इस फोन का इंतजार कर रहे है जिसकी वजह है कि इसमें दिया गया लिक्विड कूलिंग सिस्टम जो फोन के हार्डवेयर को ठंडा रखता है। VC कूलिंग सिस्टम से न गेमिंग के दौरान सिर्फ न फोन हैंग होने से बचाता है बल्कि फोन का बैटरी बैकअप भी काफी बेहतर हो जाता है।
Realme GT 5G फोन के फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो Realme GT कंपनी ने 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिसप्ले दिया है। फोन कोर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन ग्लास सपोर्ट के साथ आता है 6.43-inch FHD+ Super AMOLED display पंच-होल कटआउट, 1000nits पीक ब्राइटनेस। फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G एसओसी Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है। मालूम हो सनैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7।5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3।1 स्टोरेज मिलेगी।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G डुअल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3।5 मिमी हेडफोन जैक और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, हाय-रेस ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर भी है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved