img-fluid

Realme इस सप्‍ताह भारत में लॉन्‍च करेगी ये दमदार इयरबड्स, फीचर्स के साथ लुक होगा जबरदस्‍त

July 20, 2021

भारत में इस हफ्ते Realme कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिनमें TWS सेगमेंट में Realme Buds Q2 Neo और Realme Buds Wireless 2 Neo हैं। लुक और फीचर्स में शानदार रियलमी के इन ईयरबड्स की बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है और आप इन्हें सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। रियलमी 23 जुलाई को भारत में धांसू स्मार्टवॉच Realme Watch 2 Pro भी लॉन्च करेगी, जो कि कम दाम में कई शानदार फीचर्स से लैस होगा।

संभावित कीमत?
माना जा रहा है कि Realme Buds Q2 Neo कुछ दिन पहले पाकिस्तान में लॉन्च Realme Buds Q2 का रिब्रैंडेड वर्जन है। रियलमी ने बताया है कि 23 जुलाई को वर्चुअल इवेंट में Buds Q2 Neo लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अपकमिंग ईयरबड्स की कुछ स्पेसिफिकेशन डीटेल्स भी शेयर की। रियलमी बड्स क्यू2 नियो को भारत में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएया और यह कैलोडोस्कोपिक पैटर्न के साथ है। माना जा रहा है कि इस ईयरबड्स को एनवायरनमेंट नॉइज कैंसलेशन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी बड्स क्यू2 नियो को इंडिया में 3000 रुपये से कम प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

Realme Buds Q2 Neo Specifications



Realme Buds Q2 Neo की संभावित खूबियों की बात करें तो इसे 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ पेश किया गया है, जो कि PEEK और TPU पॉलिमर डायफ्राम के साथ ही बेस बूस्ट प्लस एनहांसमेंट टेक्नॉलजी से लैस है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साउंड क्वॉलिटी के मामले में जबरदस्त होने वाला है। इसमें 88ms लो लेटेंसी के साथ गेमिंग मोड भी दिया गया है और गेम खेलते वक्त इसमें शानदार ऑडियो का मजा ले सकेंगे।

जबरदस्त बैटरी
रियलमी से मिली जानकारी के मुताबिक, बड्स क्यू2 नियो को टच सेंसर के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें आप म्यूजिक के साथ ही कॉल रिसीव/कट के साथ ही गेम मोड भी कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो रियलमी का कहना है कि इस ईयरबड्स को सिंगल चार्ज में चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 10 मिनट चार्ज करने पर आप 2 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share:

  • सुनी सुनाई : मंगलवार 20 जुलाई 2021

    Tue Jul 20 , 2021
    कुछ अफसर जेल में, कुछ फरार! मप्र में शासन-प्रशासन चलाने की जिम्मेदारी जिन अफसरों के ऊपर है वे ही कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पहली बार देखने में आया है कि इस सप्ताह कुछ जिम्मेदार अधिकारी जेल भेजे गए हैं। कुछ जिम्मेदार अधिकारी जेल के डर से फरार हो गए हैं। फर्जी दस्तावेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved