
मुंबई। 20 हजार की रेंज में ऐसा स्मार्ट फोन खरीदना है जिसके फीचर्स 40 हजार रुपए वाले फोन जैसे हों तो realmenarzo 50 5G बेस्ट फोन है, ये फोन न्यू लॉन्च है और इसे Amazon से खरीद सकते हैं। फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है, इस फोन की कीमत है 25,999 रुपए लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में मिलेगा 21,999 रुपये में। फोन पर सीधे 4 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है। इस शानदार फोन का आप Amazon से खरीद सकते हैं।
फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48MP का मेन कैमरा है। 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा है, फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में HD फोटोग्राफी मोड, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिए हैं।
यहां जानिए फोन के दमदार फीचर्स
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved