img-fluid

जिला जेल में जेलर सहित प्रहरियों को हटाने की अनुशंसा

August 02, 2020


– जिन्होंने कभी जिला जेल में ड्यूटी नहीं की, उन्हें यहां पदस्थ करने को कहा
इन्दौर। 10 लाख की वसूली को लेकर भूमाफिया चंपू अजमेरा की डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया द्वारा की गई पिटाई के बाद जिला जेल में अभी भी उठापटक का दौर जारी है। सेंट्रल जेल अधीक्षक द्वारा मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में यहां लंबे समय से पदस्थ जेलर सहित कुछ और प्रहरियों को यहां से हटाने की अनुशंसा की गई है। साथ ही यहां ऐसे स्टाफ की नियुक्ति करने को कहा गया है, जिन्होंने जिला जेल में कभी ड्यूटी नहीं की है।
जेल के सूत्रों के अनुसार चंपू अजमेरा की पिटाई के बाद यहां बड़े स्तर पर फेरबदल के संकेत मिले हैं। हालांकि पिटाई कांड में शामिल डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया और कुछ प्रहरियों को यहां से हटा दिया गया है। चौरसिया को असरावदखुर्द की अस्थायी जेल में पदस्थ किया है तो कुछ प्रहरियों को जिला जेल से हटाकर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इधर सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय इस पूरी घटना पर निगाहें रख रहा है और यहां की पल-पल की रिपोर्ट हासिल कर रहा है। इधर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे द्वारा की गई जांच में बताया जाता है कि उन्होंने यह भी अनुशंसा की है कि जेलर केके कुलश्रेष्ठ लगभग 7 वर्षों से यहां पदस्थ हैं। ऐसे और कई प्रहरी भी हैं, जिन्हें चार से पांच साल एक ही जगह ड्यूटी करते हुए हो गए हैं। जेल की हर बारीकी को यह लोग समझते हैं और इन्हीं के माध्यम से पूरी सेटिंग जमती है। रिपोर्ट में लंबे समय से पदस्थ यहां के स्टाफ को बदलने की अनुशंसा भी की गई है। साथ ही अन्य शहर के अनुभवी जेलर सहित प्रहरियों को यहां पदस्थ करने को कहा गया है, जिन्होंने कभी जिला जेल में ड्यूटी नहीं की है। इस बदलाव से जिला जेल में सुधार हो सकता है।

Share:

  • प्रयागराज में लिखी गई थी राम मंदिर आंदोलन की पटकथा, महावीर भवन था मुख्य केंद्र

    Sun Aug 2 , 2020
    प्रयागराज । लम्बी लड़ाई एवं न्यायिक प्रक्रिया के बाद राम नगरी अयोध्याधाम में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। इस शुभ मुहूर्त को लेकर जहां दुनिया भर के राम भक्त उत्साहित हैं, वहीं तीर्थराज प्रयाग स्थित महावीर भवन भी गर्व से आह्लादित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved