img-fluid

चित्रकूट के ऐतिहासिक गधा मेले में गधों की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, सनी 1 लाख, सलमान 70 हजार में बिके

October 23, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के चित्रकूट (Chitrakoot) में दीवाली के दूसरे दिन मंगलवार को मंदाकिनी के तट पर ऐतिहासिक गधा मेला (Donkey Fair) लगा। इस मेले में गधे बहुत महंगे दाम पर बिके। ऐतिहासिक मेले में राजस्थान, बिहार और हरियाणा से भी कारोबारी और खरीदार पहुंचे। मेले में सनी नाम का गधा सबसे अधिक 1.05 लाख रुपये में बिका। वहीं, सलमान नाम के गधे को 70 हजार रुपये में खरीदा गया।


धर्मनगरी में गधा मेले का आयोजन मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से हो रहा है। दीपदान के दूसरे दिन मंदाकिनी तट में गधों का बाजार सजता है। यहां पर यूपी, एमपी के अलावा राजस्थान, बिहार, हरियाणा आदि से भी कारोबारी और खरीदार पहुंचते हैं। ज्यादातर तंदुरुस्त और अच्छे गधों को बेहतर रेट से बचने के लिए कारोबारी उनका नाम फिल्मी सितारों का रख लेते हैं। इस बार शाहरुख नाम का गधा 70 हजार रुपये में बिका है। जबकि सलमान की बोली 90 हजार रखी गई। बाद में कारोबारी ने उसे 70 हजार में बेच दिया। सबसे अधिक महंगा सनी नाम का गधा एक लाख पांच हजार रुपये में बिका। हालांकि इसकी कीमत कारोबारी डेढ़ लाख रुपये मांग रहा था।

मेले के आयोजक रमेश पांडेय कहते हैं कि अब नया जमाना आ गया है। समय के साथ काफी बदलाव हुआ है। खच्चरों की खरीदारी ज्यादातर वह लोग करते हैं, जो निर्माण सामग्री ढोते हैं। एक दशक पहले तक कई हजार की संख्या में गधे बिक्री के लिए दूसरे प्रांतों से आते रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय पर अब यह संख्या सिमटकर सैकड़ो में रह गई है।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मोहम्मद इम्तियाज ने दिया था तीखा नारा: "जवानों, आज खत्म कर दो इनको..."

    Thu Oct 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । जवानों, आज खत्म कर दो इनको… गंभीर रूप से घायल जवान बीएसएफ उपनिरीक्षक(BSF Sub Inspector) मोहम्मद इम्तियाज(Mohammad Imtiaz) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’(Operation Sindoor ) के दौरान पाकिस्तानी ड्रोनों(Pakistani drones) के खिलाफ प्रभावी जवाबी कार्रवाई के लिए अपने जवानों को प्रेरित करते हुए यह कहा था। इस ऑपरेशन के दौरान उपनिरीक्षक इम्तियाज ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved