• img-fluid

    पिछले दो सालों में 3 करोड़ लोगों को मुफ्त मिला बिजली, पंजाब सीएम का दावा

  • September 20, 2024

    चंडीगढ़ । पंजाब (पंजाब )में जब साल 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार (Aam Aadmi Party government)बनी थी तो राज्य के लोगों को या चिंता सता (bothering people or worrying)रही थी कि क्या राज्य की नई सरकार 300 यूनिट(New Government 300 Units) लाभ देगी या नहीं। मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के कुछ ही सप्ताह बाद भगवंत सिंह मान ने जनता के लिए ऐतिहासिक घोषणा की, जिसमें उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ देने का ऐलान किया।

    1 जुलाई, 2022 पंजाब के करोड़ों लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली दी जा रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में 5590.40 करोड़ का लाभ सब्सिडी के रूप में दिया गया। ऐसे ही घरेलू उपभोक्ताओं को वित्त वर्ष 2023-24 में 7 किलोवाट तक 3 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जा रही है।

    नहीं मिल रहा बिजली बिल


    पंजाब के लगभग 90 फीसदी परिवारों का कहना है कि भीषण गर्मी में भी उन्हें बिजली का कोई बिल नहीं मिला। पंजाब सरकार ने मुफ्त में बिजली देने की इस योजना की शुरुआत उन परिवारों को ध्यान में रखकर की थी, जो मुश्किल से अपने घर चला पाते हैं। ऐसे लोगों पर बिजली का भार नहीं पड़े इसलिए उन्हें मुफ्त में बिजली दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा दी जा रही बिजली पर सब्सिडी से राज्य के लोगों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार आया और साथ ही लोगों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में भी कमी आई।

    वित्त वर्ष 2023-24 में पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 804.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ। राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद बिजली कंपनी की राजस्व वृद्धि और मूल्य निर्धारण समायोजन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    राज्य में 20 सालों से अधिक समय तक से अधिक बिजली बिलों की परेशानी से जूझ रहे लोगों के सामने आने वाली दीर्घकालीन चुनौतियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया था। अपने बिजली खरीद के खर्चों को नियंत्रित करने के लिए पीएसपीसीएल ने भी कई सक्रिय कदम उठाए हैं।

    पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पीएसपीसीएल को 18276.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए, पीएसपीसीएल को दी जाने वाली सब्सिडी 20,200 करोड़ रुपये की थी।

    (इस स्टोरी में किए गए दावे पंजाब सरकार की प्रेस रिलीज पर आधारित हैं। हमारी टीम ने इन दावों की पुष्टि स्वतंत्र तौर पर नहीं की है।)

    Share:

    UP: काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर लगी आग, मंगला आरती के बाद हादसा, मचा हड़कंप

    Fri Sep 20 , 2024
    वाराणसी । वाराणसी (Varanasi)के काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) में गर्भगृह के शिखर (spire of the sanctum sanctorum)पास गुरुवार भोर में आग से हड़कंप मच(fire caused commotion) गया। शार्ट-सर्किट से लगी आग के कारण भक्त इधर-उधर भागने लगे। हालांकि सेवादारों और पुलिसकर्मियों की सजगता से कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा मंगला आरती के ठीक बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved