img-fluid

Redmi 10 फोन जल्‍द लेगा धमाकेदार एंट्री, लेकिन लॉन्‍च से पहले लीक हो गए ये फीचर्स

August 15, 2021

लंबे समय से खबरे आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना लेटेस्‍ट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 10 जल्द लॉन्‍च करेगी, लेकिन लीक से स्‍मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है । फोन के स्पेसिफिकेशन्स को Xiaomi के ऑफिशियल ब्लॉग पर स्पॉट किया गया है। हालांकि बाद में लीक इसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन तक तक देर हो चुकी थी। अगर डिटेल की बात करें, तो Redmi 10 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Redmi 10 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Redmi 10 स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। फोन में AdaptiveSync रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। मतलब यूजर्स अपने हिसाब से 30Hz, 50Hz, 60Hz और 90Hz रिफ्रेश रेट सेलेक्ट कर सकेंगे। फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। फोन की बॉडी पॉलिकॉर्बोनेट से बनाई गई है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


कैमरा और बैटरी खासियत
Xiaomi Redmi 10 स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फई के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही 9W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर्स
अगर डिवाइस के डायमेंशन की बात करें, तो यह 161.95 x 75.53 x 8.92mm होगा। फोन का वजन 181 ग्राम होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन Carbon Gray, Pebble White और सी ब्लू में आएंगे। फोन में एक MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन 6GB रैम और 128GB इटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में ड्यूल-सिम, 4G, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GNSS (GPS, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS), यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया या है। साथ ही एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा।

Share:

  • ONGC को पहली तिमाही में 4,335 करोड़ का मुनाफा

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (public sector company) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ करीब 800 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान उत्पादन में गिरावट की भरपाई तेल कीमतों के लगभग दोगुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved