
नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक (Union Minority) कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को हज समीक्षा बैठक (Haj Review Meeting) की अध्यक्षता की. इस दौरान हज 2025 को सबसे सफल हज यात्राओं (Yatras) में से एक बताया. उन्होंने कहा कि हमने हज 2026 की तैयारियां आज से शुरू कर दी हैं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने आज से आधिकारिक तौर पर हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हज 2025 को हाल के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सबसे सफल हज यात्राओं में से एक माना जा सकता है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे समय पर अपने आवेदन भरें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले साल और उससे पहले हज यात्रा के दौरान कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जिस वजह से कई लोगों की मौत हुई है. इस बार 64 लोगों की मौत हुई है और पिछले साल ये आंकड़ा 200 के ऊपर था. इस बार जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनके अलग-अलग कारण हैं.’ केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ‘एक हफ्ते बाद से 2026 हज के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. मैं अपील करूंगा कि हज पर जाने वाले सभी तीर्थयात्री यात्री समय से अपना आवेदन करें.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved