इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) की स्मार्ट सड़कों (Smart Road) की हकीकत बारिश (Rain) से पहले ही सामने आ गई है। शहर के आईएस क्षेत्र में अचानक सड़क धंस (Road Caved) गई, और वहां करीब 15 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन इस गड्ढे में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम (Nagar Nigam) के एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पास से गुजर रही नर्मदा की पाइपलाइन (Narmada Pipeline) फट गई थी, जिससे सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई और जमीन धंस गई। इसी वजह से इतना बड़ा गड्ढा बन गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऐसे कैसे अचानक कोई सड़क बैठ सकती है?
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved