मुंबई (Mumai)। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड कलाकार और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है और विक्की कौशल पर्दे पर उनका किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुईं।कैमरे के सामने रेखा की हरकतों ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। ‘सैम बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में रेखा काले कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रेखा की मौजूदगी ने सेलेब्रिटी के इस क्रेज में चार चांद लगा दिए। रेड कार्पेट पर रेखा को देखकर मीडिया भी खुश हो गई।
रेखा, कैटरीना कैफ के अलावा विक्की कौशल के माता-पिता भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। कैमरे के सामने विक्की कौशल अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए और उनकी इस अदा ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की के साथ सान्या मल्होत्रा भी हैं। इस फिल्म में सान्या सैम मानेकशा की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved