
जबलपुर। हनुमानताल के बाबाटोला क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिगा व 21 साल का चोरी छिपे गलत काम कर रहे थे। जिन्हें लड़की के परिजनों ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात की। जिसके बाद दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ, इसी दौरान लड़की अपने कमरे में गई आत्मग्लीनवश चुनरी से खुद का गला घोंटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम करते हुए दुराचार व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि बाबा टोला निवासी 17 वर्षीय किशोरी की मोहल्ले के ही रहने वाले 21 वर्षीय देवेन्द्र चौधरी नामक युवक के साथ पुरानी जान पहचान थी। दोनों के बीच अक्सर मुलाकातें होती रहती थी। बीती रात देवेन्द्र व उक्त किशोरी आपत्तिजनक हालत में थी,उसी समय किशोरी के घर के लोगों ने देख लिया, जिसके बाद युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी। उक्त मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ और युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जिस पर दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई और मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात होने लगी। वहीं आरोप प्रत्यारोप के बीच किशोरी अपने कमरे में गई और खुद अपनी चुनरी से गला घोंट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम करते हुए अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपी युवक देवेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने मृतिका के परिजनों की शिकायत पर दुराचार, पॉक्सों एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपी पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ जारी है।
उमेश गोल्हानी, हनुमानताल थाना प्रभारी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved