img-fluid

महाराष्ट्र में कल से दी जाएगी ढील, दिल्ली में ऑड-ईवन रूल से खुलेंगे बाजार

June 06, 2021

दिल्ली/मुंबई। दिल्ली में कोविड-19 (Delhi Covid-19 Cases) के सुधरते हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) लॉकडाउन (Lockdown) में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल ऑड-ईवन नियम के आधार पर खुलेंगे. वहीं, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने साप्ताहिक संक्रमण दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के मद्देनजर राज्य में कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच-स्तरीय योजना पर अमल की घोषणा की है। तीन जून को संक्रमण दर और ऑक्सीजन बिस्तर की उपलब्धता के आधार पर यह आदेश 7 जून से लागू होगा।



पहली श्रेणी के तहत 5 प्रतिशत संक्रमण दर और 25 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन बिस्तर भर्ती वाले शहर और जिलों को पूरी तरह खोलने की अनुमति रहेगी. दूसरी श्रेणी के तहत जिन शहरों और जिलों में संक्रमण 5 पांच फीसदी और 25 से 40 फीसदी ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं, वहां जरूरी और गैर जरूरी दुकानों को नियमित समय के मुताबिक खोलने की इजाजत होगी.
तीसरी श्रेणी के तहत प्रतिबंधों में ढील उन स्थानों पर लागू होगी जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर पर मरीजों के भर्ती होने की दर 40 प्रतिशत से अधिक है. चौथी श्रेणी उन स्थानों के लिए है जहां संक्रमण दर 10 से 20 फीसदी और ऑक्सीजन बेड भर्ती 60 फीसदी से ज्यादा है. वहां आवश्यक दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. सार्वजनिक स्थान खुले रहेंगे, लेकिन वे सप्ताहांत पर बंद रहेंगे.
पांचवी श्रेणी में जहां संक्रमण दर 20 फीसदी से ज्यादा और ऑक्सीजन बेड पर 75 फीसदी से ज्यादा मरीज हैं, वहां शाम चार बजे तक सिर्फ जरूरी दुकानें खुली रहेंगी और कार्यालय में 15 फीसदी उपस्थिति रहेगी.

Share:

  • पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार

    Sun Jun 6 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में आज फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. देशभर में पेट्रोल के दाम में 26-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 29-31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर के पार तो डीजल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved