img-fluid

तीसरे दिन गुंडों को राहत, आज-कल में धावा

November 19, 2020

  • रावजी बाजार के गुंडों के यहां कार्रवाई की तैयारी
  • दोपहर बाद या कल एक साथ कई जगह करेंगे कार्रवाई

इन्दौर। पिछले दो दिनों से शहर में जारी गुंडों के मकान, दुकान और गोदाम तोडऩे की कार्रवाई आज तीसरे दिन सुबह बंद रही। आज कहीं का भी प्रकरण नहीं लगाया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि आज दोपहर में या कल दो से तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इनमें रावजी बाजार क्षेत्र के कुछ गुंडों के मकानों की पड़ताल की गई है।

हालांकि आज भी सुबह नगर निगम का रिमूव्हल अमला कंट्रोल रूम पहुंचकर अलर्ट पर था, लेकिन जानकारी आई कि आज कहीं कार्रवाई नहीं होगी। कल नगर निगम के कई अधिकारी पुलिस विभाग के अफसरों के साथ शहर के कुछ बड़े गुंडों के निर्माण देखने पहुंचे थे और इनमें चंदननगर, रावजी बाजार और संयोगितागंज के साथ कुछ अन्य थानों के अधिकारी भी शामिल थे। पिछले दो दिनों से गुंडों के मकानों पर कार्रवाई करते हुए मुहिम की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ पड़ताल और खानापूर्तियों के चलते आज मुहिम नहीं हो सकी। वैसे पुलिस विभाग ने 22 से ज्यादा गुंडों की सम्पत्तियों की सूची बनाई थी और इनके मकान, दुकान की जानकारी भी नगर निगम से निकलवाई थी। सूत्रों के मुताबिक संभवत: आज दोपहर या कल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुछ गुंडों के मकान-दुकान तोड़े जा सकते हैं। अधिकारियों की टीम गुप्त रूप से मकानों के आसपास का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति भी देख चुकी है।

Share:

  • राहुल ने कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे

    Thu Nov 19 , 2020
    नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कई एशियाई देशों की तुलना में भारत में कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved