img-fluid

मशहूर पत्रकार और लेखक मार्क टली का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

January 25, 2026

नई दिल्ली: मशहूर पत्रकार और लेखक मार्क टली का निधन (Mark Tully has passed away) हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में दिल्ली में आखिरी सांस ली.कई पुरस्कारों से सम्मानित मार्क टली कुछ समय से बीमार थे और पिछले करीब एक हफ्ते से साकेत के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती थे. भारत पर उन्होंने कई किताबें लिखी थीं. मार्क टली का जन्म 24 अक्टूबर 1935 को कलकत्ता में हुआ था. टली 22 साल तक BBC के नई दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख रहे.

प्रख्यात लेखक होने के साथ-साथ, टली बीबीसी रेडियो-4 के कार्यक्रम ‘समथिंग अंडरस्टूड’ के प्रस्तोता भी थे. मार्क टली को 2002 में ब्रिटेन में ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया गया और 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से नवाजा गया. टली ने भारत पर कई किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया’, ‘इंडिया इन स्लो मोशन’ और ‘द हार्ट ऑफ इंडिया’ शामिल हैं.


  • मार्क टली एक निडर पत्रकार थे
    मार्क टली एक ऐसे निडर पत्रकार थे, जिन्होंने दशकों तक भारत की बड़ी घटनाओं को दुनिया के सामने रखा. 1975-77 के दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ इतनी बेबाकी से रिपोर्टिंग की कि उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था.

    बड़ी घटनाओं का किया कवरेज
    1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई को उन्होंने कवर किया. 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई सैन्य कार्रवाई की रिपोर्टिंग करने वाले वे दुनिया के गिने-चुने पत्रकारों में शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या, उसके बाद हुए सिख विरोधी दंगे और भोपाल गैस त्रासदी (1984) के पीड़ितों का दर्द पूरी दुनिया तक पहुंचाया.

    मार्क टली 1991 में राजीव गांधी की हत्या और 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय भी वे मौके पर मौजूद थे और वहां के हालात की जानकारी दे रहे थे. मार्क टली को उनकी निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

    Share:

  • Budget 2026: क्या बजट के बाद धड़ाम से गिरेंगे सोने के दाम? इंडस्ट्री ने मांगी राहत

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली: भारत में सोना केवल एक धातु नहीं, बल्कि सुरक्षा और परंपरा का पर्याय है. लेकिन जब कीमतें 1.6 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने लगें, तो यह आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगता है. मौजूदा समय में सोने और चांदी के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved