img-fluid

गैर हिंदू की दुकान से सामान नहीं खरीदने-बेचने का संकल्प

April 25, 2022

  • खरगोन दंगे के बाद आर्थिक बहिष्कार, गांवों तक बढ़ी वैमनस्यता

भोपाल। खरगोन दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता और बढ़ गई है। यह शहर से गांव तक जा पहुंची। जिले के कई गांवों में हिंदू संगठन के सदस्य लोगों को सार्वजनिक रूप से एक संकल्प दिला रहे हैं। इसमें उन्हें विधर्मियों (गैर हिंदू) की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदने की शपथ दिलवाई जा रही है।


जिले के उबदी, पिपरी और इच्छापुर गांव में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं। ऐसे मामले जिले के बिस्टान और केली में भी सामने आए हैं। संकल्प लेने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। साथ ही हाट-बाजारों में भी आर्थिक बहिष्कार की बातें सामने आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए उपद्रव में हुई शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और धार्मिक क्षति ने लोगों के मन पर गहरा घाव छोड़ा है। इसी के फल स्वरूप लोग अपने-अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

आज से खुलेगी मंडी, कफ्र्यू में ढील
खरगोन में आज कफ्र्यू में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की छूट दी गई है। आज से कृषि मंडी भी खुलेगी। हालांकि धारदार हथियार जैसे चाकू-छुरी, हसिया, दराती, फाल्या की दुकानें, धार्मिक स्थल, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर छूट लागू नहीं होगी।

यह लिया जा रहा संकल्प
‘आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे, न ही उन्हें अपनी कोई भी वस्तु बेचेंगे। हे महाकाल, हमारे संकल्प को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति और मनोवृत्ति प्रदान करें।Ó

Share:

  • बिजली 08 से 12 पैसे हुई मंहगी, जल्दी ही मिलेंगे बढ़े बिल

    Mon Apr 25 , 2022
    मप्र बिजली नियामक आयोग ने दिया झटका भोपाल। अप्रैल में मप्र सरकार ने एक तरफ जहां लाखों बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ कर सरकार राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर महंगी बिजली का झटका मिलने जा रहा है। मप्र बिजली नियामक आयोग के 2.64 फीसदी प्रति यूनिट बिल बढ़ाने को हरी झंडी मिलने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved