
इंदौर। जेठानी की मौत (death of jethani) के बाद उसका क्रियाकर्म कर बाइक पर बेटे के साथ लौट रही देवरानी (Devrani) चलती बाइक से बदहवास होकर गिर गई। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई।
लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि देवास नाके पर हादसा हुआ। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) की उषाबाई पति मिट्ठूलाल (Ushabai husband Mitthulal) बेटे दीपक (son Deepak) के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी गश खाकर गिर गई। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उषाबाई की जेठानी (Ushabai’s sister-in-law) का 19 तारीख को निधन हो गया था। उसके क्रियाकर्म का काम निपटाकर वह भागीरथपुरा स्थित अपने घर पर आने के लिए बेटे के साथ बाइक से निकली और हादसे का शिकार हो गई। एक अन्य घटना में किशनंगज पुलिस ने बताया कि टीही फाटा राऊ (tehi fata rau) में आइशर की टक्कर से बाइक सवार रवि पिता भागीरथ चौहान निवासी मराठी मोहल्ला (Marathi Mohalla) की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved