इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जो हत्यारे की रैकी कर रहा था उसे मारने का था प्लान

विजयनगर थाना क्षेत्र के संविद नगर में ऐसे हुई शराब पार्टी में हत्या…
नशे में दोस्त सहानुभूति दिखाने लगे, बाद में झगड़े पड़े और हो गई हत्या
इंदौर। संविद नगर (Sanvid Nagar) के युवक गजेंद्र उर्फ सौरभ पिता कमलसिंह राठौर की हत्या (Murder) के मामले में पकड़ाए आरोपियों से रात को पुलिस (Police) ने पूछताछ के दौरान पूरी बात पता की। इसमें आरोपियों ने बताया कि शराब पीने (Drinking) के शुरुआती दौर में करण उर्फ रॉक भगोरे निवासी कृष्णबाग कॉलोनी (Krishnabagh Colony) कह रहा था कि उसका लडक़ी के चक्कर में कोई पीछा और रैकी कर रहा है। सभी साथियों ने कहा कि कल उसे सबक सिखाते हैं, लेकिन नशा ज्यादा होने के बाद आपस में ही झगड़ पड़े और वारदात हो गई।


विजय नगर टीआई तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में करण के अलावा अमर पिता दिनेश निवासी स्वर्णबाग, आदित्य पिता बबलू आटूट सहित एक अन्य हैं। इस मामले में एक आरोपी फरार है। दरअसल सभी लोग मिलकर संविद नगर में एक फ्लैट में शराब पी (Drinking) रहे थे। इस दौरान बात शुरू करते हुए करण ने कहा कि उसका जिस लडक़ी से अफेयर है, उसके चक्कर में उसकी कोई रैकी कर रहा है। इस पर सभी दोस्तों ने एकमत होकर कहा कि जो रैकी कर रहा है उससे कल निपटते हैं। बातों का दौर चलता रहा और सभी को ज्यादा नशा (Intoxication) हुआ तो करण दोस्तों को कहने लगा कि तुम मेरे लिए कुछ नहीं कर सकते। विवाद बढ़ता रहा और शोर के कारण पड़ोसी परेशान होने लगे तो उन्होंने सभी को यहां से चले जाने को कहा और सभी सडक़ पर निकल गए और मारपीट हो गई।

Share:

Next Post

सुभाष चंद्र बोस की Anita Bose का बापू पर बड़ा आरोप- 'कांग्रेस के एक धड़े ने पिता के साथ किया अन्याय'

Sun Jan 23 , 2022
नई दिल्ली: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती आज है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी ऐलान कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर जिस छतरी के नीचे पहले जॉर्ज पंचम की मूर्ति लगी थी वहां अब नेताजी सुभाष […]