
लंदन। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में बच्चों की ऑलाइन पढ़ाई (online education for kids) और गैजेट़स पर घंटों समय बिताने (spend hours on gadgets) का दुष्प्रभाव सामने आने लगा है। हांगकांग (Hongkong) में छह से आठ वर्ष के बच्चों पर हुए शोध में पता चला है कि महामारी (Pandemic) के दौर में उनकी दूर की नजर कमजोर हो गई है जिसे मायोपिया (myopia) कहते हैं। मायोपिया में बच्चे या व्यक्ति को दूर की चीज धुंधली दिखती है।
ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑप्थैलमोलॉजी में प्रकाशित शोध में ये परिणाम सामने आया है। महामारी के दौरान वैज्ञानिकों ने 1793 बच्चों के नजर और स्वभाव पर नजर रखी। वैज्ञानिकों ने पाया कि समय के साथ शोध में शामिल 19 फीसदी बच्चों में नजर संबंधी तकलीफ का पता चला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved