इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : मौत को लगा लिया गले, रिजल्ट का इंतजार किए बगैर खुद के नंबर काउंट किए, 25 तारीख को दी थी PSC की परीक्षा

पीएससी में पिछले साल के कटऑफ से एक-दो नंबर कम आ रहे थे…

दो बार चला गया था डिप्रेशन में
इंदौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में किराए से कमरा लेकर पीएससी (psc) की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने चूहामार दवाई ( rat drug) खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। हालांकि उसने दवाई खाने के बाद खुद को बचाने का काफी प्रयत्न भी किया, लेकिन बच नहीं पाया। बीती 25 तारीख को परीक्षा देेने के बाद से वह तनाव में था।


भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी (Bhanwarkuan TI Santosh Dudhi)  ने बताया कि विनोद पिता प्रेमसिंह डावर नानक नगर में किराए से कमरा लेकर अन्य छात्रों के साथ पढ़ाई करता था। कल शाम को वह अपने कमरे से निकला और करीब आधे घंटे बाद दोबारा कमरे पर पहुंचा और बॉथरूम (bathroom) में जाकर उल्टियां करने लगा। दोस्तों ने उससे उल्टी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने चूहामार दवाई खा ली है। बाद में उसने सोयाबीन (soybean) का तेल पी लिया, ताकि उल्टियां हों और जहर बाहर निकल आए। उसे थोड़ा आराम भी लगा था। इस बीच रूम पार्टनर रोहित पाटीदार और अन्य उसे अस्पताल (hospital) लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ी तो आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। विनोद के रूम पार्टनरों ने बताया कि वह मूल रूप से धार जिले के निसरपुर के पास का रहने वाला था। पिता एमपीईबी में थे, उनकी भी मौत हो चुकी थी। यहां वह पीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए आया था। 25 तारीख को उसने पीएससी की परीक्षा दी और कमरे पर आकर परीक्षा का पर्चा देखते हुए नंबर काउंट करने लगा। पिछले साल सिलेक्शन के कटऑफ को देखते हुए उसने अनुमान लगाया कि इससे एक-दो नंबर कम आ रहे हैं। उसे लगा कि इस बार उसका सिलेक्शन (selection) नहीं होगा तो डिप्रेशन (depression) में चला गया, लेकिन दोस्तों ने उसे संभाला तो वह दोबारा नए सिरे से तैयारी करने लगा। वह आज घर जाने की बात भी कर रहा था। इससे पहले कल यह कदम उठा लिया।


ब्रेकअप होने के बाद भी हो गया था हताश….दोस्तों ने संभाला
दोस्तों का कहना है कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग भी था। करीब चार माह पहले उस युवती से उसका रिश्ता टूट गया। उस दौरान भी वह डिप्रेशन (depression) में चला गया था । रूम पार्टनरों का कहना है कि उस दौरान भी उसे समझाया तो वह डिप्रेशन से उबरा और पढ़ाई में ध्यान लगाने लगा। यह भी मौत का एक कारण हो सकता है।

Share:

Next Post

Bigg Boss OTT में आज से करण जौहर के साथ होगा फुल धमाल, जानें कहां और कब देख सकेंगे शो

Sun Aug 8 , 2021
मुबंई। टीवी के चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की आज से ओटीटी (OTT) पर एंट्री होने वाली है. काफी समय से शो को लेकर बज बना हुआ है. शो को लेकर मेकर्स ही नहीं बल्कि दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बार 6 हफ्ते तक शो ओटीटी पर चलने वाला है, इसके बाद […]